फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के जसराना में चेकिंग के दौरान जसराना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को जैसे ही रोका वह बाइक छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया जबकि उनका एक साथी भागने में सफल हो गया। पकड़े गए लोगों के हाथ में लगे बैग से पुलिस को अवैध हथियार बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि यह हथियार टूंडला विधानसभा में होने वाले उप चुनाव को लेकर मंगाए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रभारी निरीक्षक जसराना गिरीश चंद्र, प्रभारी क्राइम ब्रांच कुलदीप सिंह जसराना-मुश्तफाबाद रोड पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें हथियार तस्करों को बारे में पता चला। पुलिस ने रामा चौराहे पर पहुंच कर घेरा बंदी कर चेकिंग की। उसी दौरान जसराना की तरफ के एक बाइक पर तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वे पहले ही गाड़ी रोक मुड़कर भागने लगे। पुलिस ने उनकी मंशा भांपकर घेराबंदी कर दो युवकों को दबोच लिया। उनका एक साथी भागने में कामयाब हो गया।

पुलिस उनकी तलाशी ली को पिट्ठू बैग से काफी संख्या में पिस्टल व तमंचे मिले। एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि हथियारों के सौदागरों को पकड़ने में एसएचओ जसरान, प्रभारी क्राइम ब्रांच सहित एसआई प्रेमपाल, हैड कांस्टेबल दिनेश गौतम व सिपाही भगत सिंह व नदीम ने अहम भूमिका अदा की। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम विनोद शर्मा पुत्र अनवर सिंह निवासी नगला इंची, विपिन पुत्र दिनेश कुमार निवासी नगर खेल जसराना बताया। उन्होंने अपने भागे साथी का नाम बंशी ठाकुर पुत्र विजय सिंह बताया। वह टीकतपुरा जसराना का रहने वाला है।