मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद के कांठ थानातंर्गत रसूलपुर रेलवे फाटक के समीप 31 मार्च को एक स्कार्पियो बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे स्कार्पियों के परखच्चे उड़ गए। इस एक्सीडेंट में मां-बेटी समेत 4 लोगों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। भाई-बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

 

देहरादून से मौसी के यहां घूमने जाने के लिए निकला था परिवार 
उत्तराखंड के देहरादून के खुरबुड़ा चौकी के डाडीपुर मोहल्ला निवासी अतुल रस्तोगी (26)  की देहरादून में ही कालिका और आरती ज्वैलर्स के नाम से 2 ज्वैलरी शाप हैं। अतुल के मौसेरे भाई राजू रस्तोगी निवासी  हाथी वाला मंदिर, मुरादाबाद ने बताया कि वह लोग मौसेरे भाई राजू रस्तोगी के यहां जा रहे थे। वीकेंड पर घूमने का प्लान था। 

 

रसूलपुर रेलवे क्रासिंग के समीप बिजली खंभे से टकराई स्कार्पियो
SP ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया अतुल रस्तोगी का परिवार देहरादून के डाडीपुर मोहल्ले का रहने वाला है। शनिवार रात 2 बजे यह परिवार देहरादून से स्कार्पियो से मुरादाबाद के लिए निकला था। कार  अतुल रस्तोगी (25) चला रहे थे। स्कार्पियो में अतुल के  फुफेरा भाई पंकज रस्तोगी (28), उनकी मां आरती रस्तोगी (45), बुआ संगीता रस्तोगी (35), बहन आशिका रस्तोगी (18) और दूसरी बहन मानवी रस्तोगी (20) सवार थे। मुरादाबाद के रसूलपुर फाटक के पास अतुल को झपकी आ गई। जिससे स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। स्कार्पियों की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि खंभे से टकराने के बाद उसकी छत उड़ गई। पूरी कार क्षतिग्रस्त हो गई। 

 

स्कार्पियो चालक ने होश में आने के बाद बताई घटना 
इस दुर्घटना में पंकज, आरती, संगीता और आशिका की मौके पर मौत हो गई है। जबकि अतुल और उनकी बहन मानवी की हालत नाजुक है। उन्हें कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल में होश आने पर अतुल ने पुलिस को बताया कि हम लोग मुरादाबाद में मुगलपुरा क्षेत्र में अपने रिलेटिव के घर जा रहे थे। कांठ थाना क्षेत्र में रसूलपुर फाटक के पास पहुंचने पर उन्हें झपकी आ गई। जिससे यह हादसा हो गया। 

ये भी पढ़ें.....
Bihar News: बिहार में पिकअप पलटा...4 मजदूरों की मौत, 12 से ज्यादा घायल