बरेली के देवरनिया कोतवाली की रहने वाली सोनम सिद्दीकी अब लक्ष्मी मौर्य बन गई है। उसने अपने हिंदू प्रेमी विष्णु मौर्य से शादी करने के लिए अपना न केवल धर्म परिवर्तन किया बाल कि पूरे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे भी लिए।
बरेली। बरेली जिले के देवरनिया कोतवाली अंतर्गत गिरधरपुर गांव की रहने वाली सोनम सिद्दीकी अब लक्ष्मी मौर्य बन गई है। उसने अपने हिंदू प्रेमी विष्णु मौर्य से शादी करने के लिए अपना न केवल धर्म परिवर्तन किया बाल कि पूरे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे भी लिए। सोनम सिद्दीकी ने बाकायदा एक वीडियो जारी करके कहा है कि उन्होंने हलाला और तीन तलाक जैसी कुरीतियों के दर से सनातन धर्म को अपनाया है। उसका कहना है कि उसे अपने घर परिवार से जान का खतरा है। इसलिए पुलिस प्रशासन और सरकार उसे सुरक्षा मुहैया कराए।
दस साल से एक दूसरे के करीब थे सोनम -विष्णु
बरेली के देवरिया थाना अंतर्गत गिरधरपुर गांव निवासी विष्णु मौर्य गांव में ही कीटनाशक दवा की दुकान चलाता हैं। विष्णु के अनुसार करीब 10 साल पहले उसकी मुलाकात सोनम सिद्दीकी सी हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। मोबाइल के जरिए दोनों में बातचीत शुरू हुई। जिस वक्त इन दोनों की मित्रता हुई। उसे वक्त सोनम नाबालिक थी।
बालिग होने के बाद लिया शादी का फैसला, की शादी
बालिग होने के बाद सोनम सिद्दीकी और विष्णु मौर्य ने शादी करने का फैसला किया। दोनों के बीच मजहब की दीवार खड़ी थी। कई महीने की सोच विचार के बाद सोनम ने आखिरकार दृढ़ता दिखाई और उसने धर्म परिवर्तन करके हिंदू धर्म अपना लिया। उसके बाद रविवार को दोनों ने एक मंदिर में जाकर अग्नि को साक्षी मानकर विवाह कर लिया। उसके इस कदम से उसके परिवार के लोग नाराज हैं।
भगवान राम का दर्शन करने पति संग जायेगी अयोध्या
सोनम उर्फ लक्ष्मी ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से धर्म बदला है। किसी का कोई दबाव नहीं है, न कोई जोर जबरदस्ती है। उसे हलाला और तीन तलाक से डर लगता है। इसलिए उसने सनातन धर्म अपनाया है। जहां इन दोनों का डर नहीं है। वह भगवान राम की पूजा करेगी। इसलिए अपने पति विष्णु मौर्य के साथ जल्द ही वह मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में दर्शन करने के लिए जाने वाली है। पूनम सिद्दीकी उर्फ लक्ष्मी और विष्णु मौर्य की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।
ये भी पढें...
बहराइच में मुस्लिम युवक की शादी का अनूठा कार्ड: विघ्नहर्ता भगवान गणेश को भेजा पहला निमंत्रण
Last Updated Feb 25, 2024, 4:32 PM IST