मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर में दारू के नशे में चूर एक हेड कॉन्स्टेबल ने सरकारी कार्बाइन से अंधाधुंध फायरिंग कर एक शिक्षक की हत्या कर दी। जिससे हड़कंप मच गया। उस वक्त घटनास्थल पर 6 लोग मौजूद थे। अन्य लोगों ने बताया कि हेड कांस्टेबल बार-बार शिक्षक से तंबाकू की मांग कर रहा था। परेशान होकर टीचर ने उसे तंबाकू देने से मना कर दिया। जिससे नाराज हेड कांस्टेबल ने कार्बाइन से टीचर पर कई राउंड गोलियां चला दी। 

यूपी बोर्ड की कापियां लेकर 14 मार्च को निकला था ट्रक, सवार थे 6 लोग
वाराणसी से  14 मार्च को यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा की कॉपी लेकर अध्यापक धर्मेन्द्र कुमार और संतोष कुमार निकले थे। साथ में इंस्पेक्टर नागेन्द्र चौहान, हेड कॉन्स्टेबल चन्द्रप्रकाश, जितेन्द्र मौर्य एवं कृष्ण प्रताप भी थे।

आधी रात के बाद पहुंचे थे मुजफ्फरनगर
यह लोग प्रयागराज, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद और बिजनौर में कॉपियां उतारकर रविवार रात करीब 12:30 बजे मुजफ्फरनगर पहुंच गए। आगे ड्राइवर के साथ सब इंस्पेक्टर नागेन्द्र चौहान और अध्यापक संतोष कुमार थे। हेड कॉन्स्टेबल चन्द्रप्रकाश, अध्यापक धर्मेन्द्र कुमार व दोनों चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पीछे बैठे थे।

 

नशे में धुत हेड कांस्टेबल मांग रहा था तंबाकू, मना करने पर खोया आपा
जांच में पता चला कि हेड कॉस्टेबल नशे में चूर था। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से बार-बार तम्बाकू मांग रहा था। शिक्षक धर्मेंद्र कुमार से भी तंबाकू मांगा। शिक्षक ने उसकी हरकत पर नाराजगी जताई तो वह गुस्से में आ गया। पहले तो उसने शिक्षक को खूब गालियां बकी, फिर कार्बाइन उठाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। उसके साथ मौजूद लोगों ने उसे पकड़ा जरूर लेकिन तब तक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार गोलियों से छलनी हो चुके थे। ट्रक में खून फैल गया। जिससे कपियां भी खून से सन गईं। 

आरोपी गिरफ्तार, कार्बाइन जब्त
गाेली लगने से घायल शिक्षक धर्मेंद्र कुमार निवासी बैराठ, रामगढ़, चंदौली की मौत हो गई। पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल चंद्र प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। उसकी कार्बाइन जब्त कर लिया है। ट्रक में मौजूद अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

शिक्षकों में आक्रोश, मुआवजे की मांग पर अड़े
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया, सभी लोग वाराणसी से यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा की कॉपी लेकर आए थे। सिपाही चन्द्रप्रकाश ने अध्यापक को गोली मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई है। जांच की जा रही है। घटना से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। शिक्षकों ने मारे गए शिक्षक के परिवार को 10 करोड़ आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को पीसीएस रैंक की नौकरी और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की मांग की है। इसके लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।


ये भी पढ़ें.....
UP News: डेढ़ माह का इश्क...दगाबाज प्रेमी...हैवानियत की इंतहा...जिंदगी भर का दर्द