प्रयागराज। यूपी की संगम नगरी प्रयागराज में एक मिठाई कारोबारी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। कारोबारी की मौत के बाद घरवालों ने जो आरोप लगाया, उससे सनसनी फैल गई। घरवालों ने बताया कि बीते आठ महीने में 3 लाख रुपए का ब्याज मिलाकर कारोबारी युवक 7.30 लाख रुपए चुकता कर चुका था। फिर भी कर्ज नहीं उतर रहा था। सूदखोर पैसे के लिए उसे शारीरक और मानिसक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। सूदखोरों ने उसे इतना अपमानित किया कि वह अपमान सह नहीं पाया और सुसाइड कर लिया। इस घटना को लेकर लोगों ने थाने में हंगामा भी किया। 

10 रुपए सैकड़े ब्याज पर लिया था रुपए
घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज बाजार निवासी विद्याकांत यादव (25) पुत्र सोहनलाल यादव की बाजार में मिठाई की दुकान है। विद्याकांत ने घर पर ही जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान कल उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। मां गुड्डी देवी और पिता सोहनलाल, पत्नी कल्पना बदहवास हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता सोहनलाल ने बताया कि विद्याकांत ने कारोबार के लिए दो लोगों से 10 रुपए सैकड़ा की दर से ब्याज पर कर्ज लिया था। आरोपी कर्ज वसूली को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। सोहनलाल ने दो लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।

8 महीने पहले व्यवसाय के लिए कर्ज लिया था
विद्याकांत के पिता की ओर से दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि सूदखोरों से उनके बेटे ने 8 महीने पहले 3 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे। 10 रुपए प्रति सैकड़ा के हिसाब से एक महीने की ब्याज करीब 30 हजार रुपए होती थी। विद्याकांत सूदखोरों को 7.30 रूपए वापस कर चुका था। इसके बावजूद खर्ज खत्म नहीं हो रहा था। 

 

चार दिन पहले सूदखोरों ने चप्पल पर थूककर चटवाया, वीडियो बनाया
पिता ने आरोप लगाया कि चार दिन पहले सूदखोरों ने उनके बेटे को मारा पीटा था और फिर चप्पल पर थूक कर उससे चटवाया था। इस पूरी घटना का सूदखोरों ने वीडियो भी बना लिया था। जिसकी वजह से विद्याकांत काफी अपमानित महसूस कर रहा था। उसी घुटन में उसने जहर खा लिया। अस्पताल में जब उसे इलाज के लिए ले जाया गया तो वहां उसने इलाज कराने से ही मना कर दिया। उसने डाक्टर को धक्का देकर दूर कर दिया और बोला कि ऐसी जिंदगी जीकर ही क्या करेंगे।

8 माह की गर्भवती पत्नी की हालत नाजुक
घर के इकलौते चिराग विद्याकांत की पत्नी प्रमिला देवी 8 माह के गर्भ से है। पति के मौत की खबर से वह सदमे में है। घरवालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बेटे की मौत के बाद बहू की जिंदगी पर मडराते खतरे को देखकर पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। घूरपुर पुलिस का कहना है कि दो लोगों शनि जायसवाल निवासी मामा भांजा तलाबा और किशन पांडेय निवासी बोंगी, घूरपुर के खिलाफ तहरीर दी गई है। जांच की जा रही है।

सपा नेताओं ने थाने पर किया हंगामा
इस घटना से नाराज समाजवारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घूरपुर थाने में मंगलवार को जमकर हंगामा किया। पुलिस पर भी मिठाई कारोबारी को प्रताड़ित करने और सूदखोरों का साथ देने का भी पुलिस पर आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें.....

Uttar Pradesh News: दो मंजिले मकान में हुआ ब्लास्ट, 5 की मौत, 4 झुलसे, जाने कैसे हुआ धमाका