नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी में स्थित पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट हो गया। हादसे में अभी तक 5 लोगों की मौत की खबर हैं जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा रहा है। फिलहाल कुछ की हालल बेहद गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है। 

15-20 मजदूर कर रहे थे काम 

जानकारी के अनुसार,पटाखा फैक्टी में विस्फोट के बाद आग लग गई है। इस दौरान ये हादसा हुआ उस वक्त अंदर 15-20 लोग काम कर रहे थे। वहीं बचाव टीम मौके पर पहुंच चुकीहै। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। धमाका इतना तेज था कि आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। दमकलकर्मी आगे बुझाने का प्रयास कर रहे है। पुलिस ने लोगों से फैक्ट्री के पास ना जाने की अपील की है। वहीं हादसा क्यों और कैसे हुआ इस बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल होगा। 


शराफत अली है फैक्ट्री का मालिक 

बताया जा रहा है,फैक्ट्री का मालिक खलीलाबाद का रहने वाला शराफत अली है। पुलिस फैक्ट्री के वैध होने और उससे जुड़े सभी दस्तावेजों की भी जांच-पड़ताल कर रही है। बता दें, दोपहर तकरीबन 12 बजे फैक्ट्री में तेज धमाके के बाद आग लग गई। उस वक्त अंदर 15-20 मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। आग लगता देख ग्रामीणों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। वहीं दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने करने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें- मैनपुरी में आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस -वे पर खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, कोलकाता के चार युवकों की मौत