लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट कुत्ते को बचाने के चक्कर में हादसे का शिकार हो गई। लखनऊ के अर्जुनगंज इलाके में हुए इस हादसे में 6 पुलिस वालों सहित 14 लोग घायल हुए हैं। काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई और फिर एक डीसीएम को टक्कर मार दी। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी काफिले में शामिल थे। घटना की सूचना के बाद हड़कंप मच गया।

 

घायल पुलिस कर्मियों को लोहिया अस्पताल भेजा गया है। कई लोगों को ट्रामा सेंटर में भी भर्ती कराया गया है। एयरपोर्ट से सीएम योगी को लेकर मुख्यमंत्री आवास जा रहा था। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार समेत पुलिस एवं प्रशासन के तमाम वाला अफसर सिविल अस्पताल पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला सुरक्षित गाड़ियों के साथ रवाना हो गया हैं।

जेसीपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि अर्जुन गंज के मरी माता मंदिर के पास सड़क हादसा हुआ है। सिक्योरिटी के लिए जिला पुलिस की गाड़ियां आगे चलती है। उसी से डेमो कार में हादसा हुआ। सड़क पर अचानक कुत्ता आने की वजह से नियंत्रण बिगड़ गया। घायलों को विभिन्न हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री की फ्लीट थी लेकिन सड़क हादसे से फ्लीट का कोई मतलब नहीं है।
 

 

हादसे के बाद अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
इस हादसे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने एक हैंडल पर ट्वीट किया है और लिखा है कि भाजपा साथ से से यह सबक लेकर जहां जिंदगी का सवाल हो वहां जुमलेबाजी नहीं करनी चाहिए। आवारा पशुओं की समस्या खतरनाक सत्य है।

ये भी पढें...
हल्द्वानी हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली दबोचा, अब बेटे की बारी