मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में 26 फरवरी को कासगंज के ट्रांसपोर्टर पुष्पेंद्र यादव की कार में जली हुई लाश मिली। पुष्पेंद्र यादव के घरवालों ने दावा किया है कि उसका सिकंदरा थाना क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आशंका है कि हिस्ट्रीशीटर ने ही उनके बेटे को जिंदा जला दिया। शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के तलाश में दबिश दी। हिस्ट्रीशीटर परिवार के साथ फरार है। जिससे मारे गए ट्रांसपोर्टर के परिजनों की आशंका को बल मिल गया है।

दोस्त की कार में जली मिली थी पुष्पेंद्र की लाश
आगरा जनपद के फराह थाने की पुलिस को सोमवार को ट्रांसपोर्टर पुष्पेंद्र यादव की कार में जली हुई लाश मिली थी। कार पुष्पेंद्र के दोस्त अजय तोमर निवासी मदन मोहन दरवाजा, आगरा की थी। पुलिस को सिकंदरा थाने से पुष्पेंद्र की प्रेमिका के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने पुष्पेंद्र की प्रेमिका के घर पर दबिश दी तो पता चला कि वह अपने परिवार के साथ फरार है।

13 सितंबर को प्रेमिका को लेकर हिल स्टेशन गया था पुष्पेंद्र
पुलिस के अनुसार पुष्पेंद्र यादव 13 सितंबर 2023 को अपनी प्रेमिका को हिल स्टेशन पर ले गया था। वहां उसने उसे एक होटल में रखा था। वापस लौटने पर प्रेमिका ने उसके खिलाफ सिकंदरा थाने में एफआईआर दर्ज कराया था। जिसमें उसने आरोप लगाया था कि पुष्पेंद्र ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया था। उसने शादी का आश्वासन दिया था। 

लौटने पर प्रेमिका ने लिखा दिया था अपहरण व रेप का केस
फिर अचानक 22 सितंबर को उसे अलीगढ़ में छोड़कर चला गया। वहां से उसकी प्रेमिका अपने बुआ के घर गई और फिर लौटकर एफआईआर लिखा दी। इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज कुमार शर्मा का कहना है की युवती के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए थे। उसने आरोपी के पक्ष में बयान दे दिए थे। इसलिए चार्ज सीट नहीं लग सकी। आरोपी ने कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे भी ले लिया था। युवती का पिता सिकंदरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह हाल ही में पैरोल पर जेल से बाहर आया है। युवती और उसके पिता के बारे में पता लगाया जा रहा है।

पुष्पेंद्र के​​​​​​​ भागलपुर वाले घर पर लगा मिला ताला
पुष्पेंद्र यादव एकात्मपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव की द्वारिका धाम कॉलोनी पर किराए का मकान लेकर रहता था। फराह थाने की पुलिस उसके किराए के घर पर भी पहुंची थी। जहां ताला लगा हुआ था। आसपास के लोगों ने बताया कि उनका किसी से मिलना तुलना नहीं था। वह आसपास के लोगों से कभी बात नही करता था। रेप और अपहरण की एफआईआर दर्ज होने के बाद पुष्पेंद्र के आवास पर पुलिस कई बार पूछताछ करने गई थी।

ये भी पढ़ें...
Meerut News:मेरठ में टायर फैक्ट्री में बॉयलर फटा, दो कर्मचारियों की मौत, तीन झुलसे