चंदौली. सैयदराजा से भाजपा विधायक सुशील सिंह का सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में वह एक स्कूली बच्चों को भाजपा का सदस्य बनाते हुए देखे जा रहे हैं। लेकिन विधायक ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। 
लेकिन इस घटना की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उसमें विधायक बच्चों को भाजपा का मफलर पहनाते हुए देखे जा रहे हैं। वहीं बच्चे पैर छूकर उनका बकायदा आशीर्वाद भी लेते हुए दिखे। 

लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद विधायक सुशील सिंह पुस्तकालय बनवाने की बात कहकर मूल मुद्दा छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि बच्चों के पुस्तकालय की डिमांड थी। जिसके लिए वह मुझसे मिलना चाहते थे और मैं वहां गया हुआ था। लेकिन वीडियो में सब सुना जा सकता है कि कैसे बीजेपी विधायक बच्चो से पूछ रहे हैं और कौन सदस्य बनना चाहता है कोई छूटा तो नहीं। विधायक पर यह भी आरोप है  कि उन्होंने स्कूल टाइम के दौरान बच्चों को सदस्यता दिलाई।

वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक इस मामले में इस कॉलेज के प्रिंसिपल से स्पष्टीकरण मांगा है। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार राय ने बताया कि इस मामले में प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि क्या विद्यालय चलने के दौरान ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं हुआ था । लेकिन बिना प्रधानाध्यापक के स्पष्टीकरण और जांच की रिपोर्ट आए जिला विद्यालय निरीक्षक ने बीजेपी विधायक को क्लीन चिट जरुर दे दिया |