लखनऊ। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसका छोटे बेटे उमर अंसारी के साथ फोन पर हुई आखिरी बातचीत का आडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कल तक आतंक का पर्याय माने जाने वाले मुख्तार की आवाज में लाचारी और मौत का खौफ साफ झलक रहा है। बेटा जब पिता को ढांढस बंधाता है तो जवाब में मुख्तार कहता है कि अगर अल्लाह ने चाहा तो रूह बचेगी, नहीं तो अल्लाह ताला को जो मंजूर होगा, वही होगा। 

मौत से 48 घंटे पहले हुई थी मुख्तार-उमर की फोन पर बात
वायरल ऑडियो में मुख्तार अंसारी अपने छोटे बेटे उमर से फोन पर बात कर रहा है। ये आडियो  मंगलवार देर शाम का बताया जा रहा है। बांदा मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज होने के बाद जेल पहुंचने के बाद मुख्तार ने अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत और छोटे बेटे उमर को फोन किया था। उमर अंसारी ने पहले उसका हालचाल पूछा। इसी दौरान मुख्तार बता रहा है कि 18 तारीख के बाद से उसने रोजा नहीं रखा है, एक भी जमात नहीं हुई है। लगातार बेहोश हो रहा है। बाबू बैठा नहीं जा रहा है। 

 

मुख्तार ने बेटे से कहा, बेहोशी टाइप आ रही है, बहुत कमजोरी लग रही है...
आडियो में उमर अपने पिता से पूछता है कि आप ठीक हैं तो जवाब में वह कहता है कि हां, बाबू हम ठीक हैं। उमर ने कहा बस अल्ला ने बचा लिया...रमजान का पाक महीना चल रहा है। मुख्तार ने जवाब दिया क बेहोशी टाइप हो जा रही है, बहुत कमजोरी लग रही है। उमर ने कहा कि हां मैने देखा है न्यूज में आप बहुत कमजोर दिख रहे हो। हम कोर्ट में हैं। मुलाकात की परमीशन करवा रहे हैं। दारोगा आ गए हैं। अगर परमीशन मिल गई तो तुरंत मिलने आएंगे। मुख्तार कहता है कि बाबू, हम ठीक से उठ-बैठ नहीं पा रहे हैं। 

उमर ने कहा, 'जहर का असर दिख रहा है...हिम्मत करके फोन कर लिया करिए पापा'
उमर जवाब में कहता है कि जहर का असर दिख रहा है। हिम्मत करके पापा फोन कर लिया कीजिए, हमे बहुत अच्छा लगता है। मुख्तार ने कहा कि हां, बाबू, बॉडी चली जाती है... रूह रह जाती है। उमर ने उसे ढांढस बंधाते हुए कहा कि हिम्मत रखिए... अभी हज करना है आपको... कोई और रहता तो कब का मर गया होता। मुख्तार अंसारी ने कहा हम खड़े नहीं हो पा रहे हैं,  व्हीलचेयर के सहारे हैं। उमर ने कहा कि  जल्द आप सेहतमंद होंगे। मुख्तार ने बेटे को बताया कि आज आए थे तो बेहोश हो गए थे। बेटै ने कहा कि वाॅशरूम जा रहे हैं या नहीं आप? मुख्तार ने जवाब दिया क 10 दिन से वॉशरूम नहीं हो पा रहा है। उमर ने कहा कि मैं आपके लिए जमजम लेकर आऊंगा...खजूर लेकर आऊंगा...फल लेकर आऊंगा...। 

गैंगस्टर कोर्ट में अर्जी देकर स्लो प्वाजन देने का लगाया था आरोप 
बताते चलें कि मुख्तार अंसारी ने 21 मार्च को कोर्ट  में अर्जी देकर आरोप लगाया था कि उसे जेल में धीमा जहर दिय जा रहा है।  मुख्तार ने चिट्ठी में कहा था कि 19 मार्च की रात मुझे खाने में विषाक्त पदार्थ दिया गया था। जिसके बाद से मेरी तबियत खराब हो गई। मुख्तार के बेटे उमर अंसारी का कहना है कि मुझे पापा ने बताया था कि उनको धीमा जहर  दिया जा रहा था। उनकी मौत के पीछे गहरी साजिश है। अब मुझे न्यायपालिका पर ही भरोसा है। 

ये भी पढे़ं.....
Mukhtar Ansari: मुख्तार की मौत की वजह Heart Attack, उमर लाश लेकर रवाना...410 किमी का तय होगा सफर