बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में 1 अप्रैल की दोपहर करीब 3:00 बजे दो मंजिला मकान में तेज धमाका हुआ। जिससे पूरा मकान बालू की रेत की तरह भरभरा कर जमीनदोज हो गया। मलबे में कम से कम 3 लाेगों के दबे होने की आशंका है। दो बच्चियों को सकुशल निकल गया है। यह मकान अख्तर आतिशबाज का है। जिसकी पत्नी और दो बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस के आला अधिकारी और स्थानीय लोगों का मजमा लगा हुआ है। पूरे मोहल्ले में कोहराम मचा है।

 

धमाका इतना तेज की डेढ़ किमी. दूर तक सुनाई पड़ी गूंज
बदायूं जिले के इस्लामनगर मोहल्ले में रहने वाला अख्तर आतिशबाज पटाखे और फुलझड़ियां बनाकर बेचता है। वह यह कारोबार अपने दो मंजिला मकान के अंदर ही करता है। पुलिस के अनुसार सोमवार को दोपहर में अख्तर अपने काम से घर से बाहर गया था। उसकी पत्नी शमा परवीन, बेटा तैमूर, दो बेटियां और एक अन्य बच्चा घर में थे। 3:00 बजे के आसपास अचानक मकान में तेज धमाका हुआ। विस्फोट होते ही दो मंजिला मकान बालू की रेत की तरह भरभरा कर मलबे में तब्दील हो गया। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी। अगल-बगल के घरों में दरारें आ गई। लोगों को लगा कोई बहुत बड़ा बम फटा है।

 

मां-बेटे समेत 3 के दबे होने की आशंका
आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पहुंची, रेस्क्यू टीम बुलाई गई। अख्तर की दोनों बेटियों को बाहर निकाल लिया गया है। दोनों गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। सूचना के बाद एसडीएम, सीओ समेत कई अधिकारी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, जेसीबी पहुंच गई हैं। मलबे के अंदर अख्तर की पत्नी, बेटा और एक अन्य के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। शक है कि घर के अंदर बारूद रखा था। उसी में विस्फोट हुआ है। 

ये भी पढ़ें.....
MP News: Supreme Court का भोजशाला में ASI सर्वे रोकने से इनकार...फिर भी मुस्लिम पक्ष संतुष्ट, जाने वजह