बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में 23 फरवरी को एक बड़ी घटना हो गई है। झोपड़ी में आग लगने से चार बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो गई घटना से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है सूचना के बाद दम एसपी समेत तमाम आल्हा अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस प्रकरण की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बरेली जनपद के फरीदपुर थाना अंतर्गत नवादा बिलसंडी गांव निवासी रामदास के घर की छत पर पुआल की झोपड़ी बनाई गई थी। रामदास ने झोपड़ी के अंदर एक्स्ट्रा पुआल भी रखा हुआ था। फरवरी को रामदास के छत पर बनी झोपड़ी में दोपहर बाद घर और गांव के कई बच्चे खेलने गए थे खेल के दौरान ही तकरीबन 3:00 बजे आग लग गई जिससे पुरी झोपड़ी ढूंढ कर जलने लगी आज की लपटों की चपेट में झोपड़ी के अंदर मौजूद चार बच्चे आ गए चीख पुकार होने पर घर एवं गांव के लोग भाग कर पहुंचे बाकी बच्चे तो बाहर आ गए थे लेकिन चार बच्चे आज की लपटों से घिरे हुए थे। आग की वजह से झोपड़ी जलकर गिर गई थी। 


आनन-फानन में गांव के लोगों ने मलवा हटाया, लेकिन तब तक में आग से झुलस कर रामदास की 5 साल की बेटी प्रियांशी, अमिताभ की 3 साल की बेटी मानवी और सुखबीर की 5 साल की बेटी नैना की मौत हो चुकी थी। अमिताभ की 6 साल की बड़ी बेटी नीतू गंभीर रूप से झुलसी थी। परिवार के लोग उसे तत्काल अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक साथ चार-चार बच्चों की मौत से परिवार ही नहीं पूरे गांव में कोहराम मच गया। माता-पिता एवं परिवार के लोग रोने पीटने लगे। 

 

 

घटना की सूचना पर बरेली डीएम रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील घुले इलाकाई पुलिस समेत अन्य लोग भी पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की टीम बुलाकर आग पर काबू पाया गया। पुलिस का कहना है की जांच पड़ताल की जा रही है कि आग लगने की असली वजह क्या है। पुलिस ने बच्चों के सवालों को कब्जे में ले लिया है। लिखा पड़ी की कार्रवाई की जा रही है। रामदास और अमिताभ के परिवार के लोग घर के चार बच्चों को खोने के वजह से दहाड़े मार कर रो रहे हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा जो परेशान कर रही है, वह यह है कि आखिर आज कैसे लगी। चार-चार बच्चों की मौत में पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस प्रशासन और क्षेत्रीय सामाजिक लोग गांव में पहुंचे हैं। परिवार को धंधा बनाया जा रहा है लेकिन मां-बाप और घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है। डीएम रविंद्र कुमार का कहना है कि आज फरीदपुर के नवादा सैंडी गांव में एक दुखद घटना हुई है। जिसमें चार बच्चियों की आग की चपेट में आने से झुलस गए और उनकी मौत हो गई।


 

मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख
बरेली में आग से चार बच्चियों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा ये बेहद दुखद घटना है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बरेली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से बात कर समुचित प्रबंध का निर्देश दिया है।

ये भी पढें...
मेरठ में केमिकल फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मालिक झुलसा, फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटा