संभल जनपद के हयात नगर थानातंर्गत सराय तरीन के कच्चा इलाका मोहल्ला निवासी मो. आलम का बेटा अहमद रजा मंगलवार को घर से बाहर खेलने के लिए निकला था। आम की बाग में उस पर आवारा कुत्तों की झुंड ने हमला कर दिया।
संभल। आवारा कुत्तों की झुंड के हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। खासकर यूपी में ऐसी घटनाएं आये दिन हो रही हैं। अमरोहा में घर के बाहर खेलते समय एक बच्ची की जान लेने वाले इन आवारा कुत्तों की झुंड ने 12 मार्च को संभल में 11 साल के एक बच्चे को मार डाला। बच्चा घर से खेलने के लिए निकला था। इस घटना से घर में जहां मातम छाया है, वहीं लोगों में अपने बच्चों को घर से अकेले भेजने में दहशत का माहौल है।
तीसरी कक्षा में पढ़ता था बालक
संभल जनपद के हयात नगर थानातंर्गत सराय तरीन के कच्चा इलाका मोहल्ला निवासी मो. आलम अपना काम धंधा करते हैँ। उनका 11 साल का बेटा अहमद रजा जो तीसरी क्लास में पढ़ता था। मंगलवार को घर से बाहर खेलने के लिए निकला था। वह खेलते खेलते मोहल्ले के बाहर स्थित एक आम की बाग में चल गया। जहां उस पर आवारा कुत्तों की झुंड ने हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल अहमद की मौके पर ही मौत हो गई।
स्ट्रीट डाॅग्स का हमला देख बालक को छोड़कर भाग गए थे साथी
घरवालों ने बताया कि जिस जगह पर आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला किया वह आम की बाग थी। उसके दादा हनीफ ने बताया कि उनका पोता एक निजी स्कूल में कक्षा 3 की पढ़ता था। वह अक्सर बच्चों के साथ खेलने के लिए घर से निकल जाता था। मंगलवार को भी वह माेहल्ले के बच्चों के साथ घर से खेलने के लिए निकल गया था। आम की बाग में उस पर आवारा कुत्तों की झुंड ने हमला कर दिया। कुत्तों को देख उसके बाकी साथी तो भागकर अपने घर चले आए लेकिन अहमद कुत्तों के बीच में फंस गया। बच्चों की सूचना पर परिवार के लोग जब तक मौके पर पहुंचे, आवारा कुत्ते अहमद को नोच काट रहे थे। घरवालों ने कुत्तों को वहां से भगाया। लहूलुहान अहमद को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। आवारा कुत्तों के झुंड से अब लोग दहशत में हैं।
ये भी पढें.....
UP News: आवारा कुत्तों के झुंड के बीच 7 मिनट तक फंसी रही 5 साल की बच्ची, फिर ऐसे बची जान
Last Updated Mar 13, 2024, 8:30 AM IST