लखनऊ. चोरी, लूट व अन्य अपराधों के खुलासे में फिसड्डी राजधानी लखनऊ पुलिस ने मशहूर जादूगर ओपी शर्मा के लापता हुए पालतू कुत्ता (कैंडी) को 18 घंटे के भीतर खोज निकाला है। जादूगर शर्मा ने सोमवार को हुसैनगंज के लोको चौकी में कुत्ते की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मंगलवार की दोपहर 12 बजे तक उसे खोज निकाला। इस कुत्ते की कीमत एक लाख बताई जा रही है। 

राजधानी लखनऊ के चारबाग स्थित रवींद्रालय में ओपी शर्मा का एक माह से शो चल रहा है। उनके पास एक कॉकर स्पेनियल नस्ल का विदेशी कुत्ता है, जो उनके शो में करतब दिखाता है। कुत्ते का नाम कैंडी है। सोमवार शाम शो की समाप्ति के बाद अचानक कैंडी परिसर से निकलकर बाहर चला गया। काफी देर तक नजर नहीं आया तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। हारकर ओपी शर्मा ने लखनऊ पुलिस को सूचित किया।

हुसैनगंज पुलिस को कैंडी की तलाश में लगाया गया। लोको चौकी इंचार्ज जितेंद्र वर्मा टीम के साथ लगे। सोमवार रात छानबीन करते हुए पुलिस मंगलवार की दोपहर में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पीछे स्थित शनि मंदिर के पास पहुंची। वहां कैंडी मिल गया। 

चौकी इंचार्ज ने बताया कि कैंडी भटक गया था। राणा प्रताप मार्ग निवासी अक्षय अपने साथ ले गए थे। जादूगर को उनका कुत्ता सौंप दिया गया है।  जादूगर ने कैंडी को वापस मिलने के बाद पुलिस को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।