लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर BKT थाने में तैनात एक सिपाही ने आपित्तजनक व्हाट्सएप स्टेटस लगाए। स्टेटस के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया। सिपाही के निलंबन की कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गई है।

BKT थाने में तैनात हैं कांस्टेबल फैयाज खान
पूर्वांचल का माफिया मुख्तार जमीन के अंदर दफन हो चुका है, लेकिन उसकी चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है। जीते जी खुद विवादों में रहने वाले मुख्तार की मौत के बाद उसका समर्थन करके लोग विवादों में आ रहा है। ताजा वाकया यूपी पुलिस से जुड़ा हुआ है। प्रदेश की  राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब (BKT) थाने में तैनात कांस्टेबल फय्याज ने मुख्तार अंसारी की शान में कसीदे गढ़ कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। 

 

सिपाही ने लिखा, "धोखे से मारा शेर को पिंजरे में... "
सिपाही फैयाज खान ने अपने Whatsapp स्टेटस पर मुख्तार अंसारी  को “शेर ए पूर्वांचल’ बताते हुए  ‘अलविदा’ लिखा था। सिपाही ने लिखा, 'जिंदा रहेगा वो तो दिलों में अवाम के,  ऐ दिल न उसकी मौत पर रंजो मलाल कर। हिम्मत नहीं थी सामने आकर लड़े कोई, धोखे से मारा शेर को पिंजरे में डालकर ' अलविदा शेर-ए-पूर्वांचल #मुख्तार अंसारी।।

सोशल मीडिया पर स्टेटस वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
सिपाही के व्हाट्सअप स्टेटस का स्क्रीनशॉट लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म  X पर पोस्ट करते हुए यूपी पुलिस को टैग किया गया।  मामला सामने आने के बाद सिपाही को सस्पेंड करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गई है। पुलिस उपायुक्त की ओर से कहा गया, “आचार संहिता लगी है, इसलिए पुलिस की ओर से सीधी कार्रवाई नहीं की जा सकती. सिपाही फैयाज के निलंबन के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखकर जानकारी दी गई है. चुनाव आयोग के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.” 

28 मार्च को हार्ट अटैक से हुई थी मुख्तार अंसारी की मौत 
बता दें कि 28 मार्च को मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी। बांदा जेल में उसको हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद मुख्तार अंसारी को इलाज के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बांदा मेडिकल कॉलेज ने मुख्तार की मौत कार्डियक अरेस्ट से होने की आधिकारिक रूप से पुष्टि की। 

ये भी पढ़ें.....
Mukhtar Ansari News: असदुद्दीन ओवैसी ने उमर को लगाया गले...खाया खाना...तुम हो फिरौन तो मूसा भी जरूर आएगा...