कानपुर- बीमारी की वजह से सरकारी अस्पताल में 30 वर्षीय युवक ने दम तोड़ दिया । पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को उसके भाई और रिश्तेदारों ने लेने से इंकार कर दिया । मृतक के भाई के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो भाई का अंतिम संस्कार कर पाता और आने से मना कर दिया । इंस्पेक्टर ने खुद अपने सिपाहियों के साथ शमशाम घाट में जाकर उसका अंतिम संस्कार किया ।

जनपद फरूखाबाद मऊ थाना क्षेत्र के टाउन हॉल में रहने वाले सोनू बाथम (30) के माता पिता का 15 साल पहले निधन हो चुका था । सोनू बाथम को छोटा बड़ा भाई मोनू परिवार के साथ दिल्ली में रहता है और मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है । सोनू बाथम लंबे समय से बिमार चल रहा था ।

सोनू के पड़ोस में रहने वाले सर्वेश ने जनपद के सरकारी राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बीते 15 सितंबर को भर्ती कराया था । इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई । अस्पताल के डॉक्टरों ने सोनू के मौत की खबर मऊ थाने में दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

जब इस घटना की जानकारी मऊ थाने के इंस्पेक्टर डॉ विनय प्रकाश राय को हुई तो उन्होने मृतक के परिजनो और रिश्तेदारों से संर्पक किया । पता चला कि माता पिता का निधन हो चुका है और भाई दिल्ली में रह कर मजदूरी करता है । इंस्पेक्टर विनय प्रकाश रॉय ने मृतक के पड़ोसियों से उसके भाई का नंबर लिया ।

इंस्पेक्टर विनय प्रकाश रॉय ने बताया कि जब मैन उसके भाई से बताया कि तुम्हारे भाई का निधन हो गया है । उसका अंतिम संस्कार करने के लिए शव ले जाओ । तुम्हारे रिश्तेदारों ने शव लेने से इंकार कर दिया है । मृतक के भाई ने कहा कि मै दिल्ली से नहीं आ पांउगा । आप जैसा चाहो करो मुझसे कोई मतलब नही है  ।

जब इंस्पेक्टर ने उससे पूछा कि क्या वजह है जो नही आ पाओगे । तो वो फूट-फूट कर रोने लगा । उसने बताया कि मेरे पास इतने पैसे नहीं है कि भाई का अंतिम सस्कार कर सकूं । तो मैने कहा कि तुम आ जाओ हम लोग तुम्हारी मदद कर देंगे । मृतक भाई ने कहा कि नहीं आ सकता हूं यदि मैं आया तो मेरी मजदूरी छूट जाएगी । फिर मै बीवी बच्चों को क्या खिलाउंगा। बड़ी मुश्किल से मुझे से काम मिला है बच्चे की तबियत ठीक नही है । मेरे पास इतने पास इतने पैसे नहीं है कि मै फर्रूखाबाद आ संकू । फिर मै उसका अंतिम संस्कार और क्रियाकर्म क्या कर पांउगा ।

जब उसका पोस्टमार्टम हो गया तो मुझे सिपाहियों ने बताया कि कोई शव लेने के तैयार है । मैने खुद फोर्स लेकर पहुंचा उसके शव को शमशान घाट पर ले गया । उसका पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार कराया । उसके शव को अग्नि दिलाई ।

इंस्पेक्टर विनय प्रकाश रॉय के इस कार्य की सभी सराहना कर रहे है । सोशल मीडिया पर उनके इस काम की लोग जमकर तारीफ कर रहे है । उनके फॉलोवर उनको सैल्यूट कर रहे है ।