रामपुर। यूपी के रामपुर की पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा नहाटा को आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में फरार घोषित कर दिया गया है। एमपी एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को यह आदेश देते हुए उनकी गिरफ्तारी को कहा है। गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की जाएगी। टीम को 6 मार्च को पूर्व सांसद को कोर्ट में पेश करने को कहा गया है।

2019 लोकसभा चुनाव में दर्ज हुआ था आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा
वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ रामपुर जनपद के स्वार और केमारी थाने में आचार संहिता उल्लंघन के दो एफआईआर दर्ज किए गए थे। इनमें विवेचना के बाद पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। स्वार थाने में दर्ज एक मामले में गवाही पूरी हो चुकी है, जबकि कैमरी थाने में दर्ज एफआईआर की गवाही होनी बाकी है।

16 अक्तूबर से लापता है पूर्व सांसद
इस मामले में पूर्व सांसद जयाप्रदा के बयान दर्ज होने है। लेकिन पूर्व सांसद जयाप्रदा 16 अक्टूबर 2023 से कोर्ट में हाजिर नहीं हो रही है। इसके बाद से कोर्ट की ओर से सात बार उनके खिलाफ गैर जवान की वारंट जारी किया जा चुका है। एसपी को भी इस संबंध में पत्र लिखकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कोर्ट की ओर से कहा गया है। कोर्ट ने जमानतदारो के खिलाफ भी पत्रावली खोल दी है, लेकिन पूर्व सांसद जयप्रदा कोर्ट में हाजिर नहीं हुई।

सीओ के नेतृत्व में टीम गठित करके गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश
27 फरवरी को रामपुर एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट ने पूर्व सांसद जयाप्रदा को कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर उनको फरार घोषित कर दिया। इसके साथ ही उनके खिलाफ फिर से गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। कोर्ट ने एसपी रामपुर को पत्र लिखकर आदेश दिया है कि पूर्व सांसद की गिरफ्तारी के लिए सीओ रैंक के अवसर के नेतृत्व में टीम बनाकर भेजा जाए और अगली तारीख 6 मार्च को पूर्व सांसद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए।

जयाप्रदा के खिलाफ कुर्की की नोटिस भी जारी
वरिष्ठ वियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि कोर्ट ने सांसद जयाप्रदा को फरार घोषित कर दिया है। उनके खिलाफ धारा 82 सीआरपीसी के तहत कुर्की की कार्यवाही की है। एसपी को पत्र लिखकर आदेश दिया है कि सीओ के नेतृत्व में टीम बनाकर पूर्व सांसद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करें।

ये भी पढ़ें...
Patanjali Supreme Court: SC ने पतंजलि आयुर्वेद से कहा-क्यों न लगाए एक करोड़ का जुर्माना? जानें वजह