उत्तराखंड: पैनिक बटन वाली इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल सफल, जल्द इस रूट पर चलेंगी
Nov 11, 2018, 3:33 PM IST
उत्तराखंड में पैनिक बटन वाली इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल पूरा हो गया है। एक महीने तक इस बस को मसूरी रोड पर चलाया गया। अब जल्द ही देहरादून से मसूरी और हल्द्वानी से नैनीताल मार्ग पर 25-25 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। भविष्य में इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हैदराबाद से आई एक करोड़ रुपये की इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर ट्रायल का शुभारंभ किया था। करीब एक महीने तक बस को देहरादून से मसूरी चलाया गया। महिलाओं की सुरक्षा के लिए इस बस में हर सीट पर पैनिक बटन लगा है।