देहरादुन--उत्तराखंड के जानकी चट्टी से विकासनगर की ओर से जा रही एक बस रविवार को दोपहर डामटा के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमें 12  से ज्यादा लोगों की मरने की आंशका है। एक व्यक्ति ने अस्पातल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना के बाद जिला स्तरीय अधिकारी एवं पुरोला पुलिस सहित राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची कर रेस्क्यू कार्य में जुट गई है।

उत्तराखंड में रविवार को एक बस के 60 मीटर गहरी खाई में गिरने से 48 लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना पिपली-भौन सड़क पर क्वीन्स ब्रिज के पास सुबह नौ बजे के आसपास हुई. चालक का बस से नियंत्रण हट गया और यह 28 सीटर बस खाई में जा गिरी. बस भौन से रामनगर जा रही थी.

यमुना घाटी में यह इस साल की सबसे बड़ी घटना बताई जा रही है। पुलिस रेस्क्यू कर सात से अधिक घायलों को निकाल दिया है। बताया जा रहा है कि बस सुबह जानकीचट्टी से बड़कोट हुए हुए विकासनगर को जा रही थी। डामटा पहुंचने से तीन किलोमीटर पहले किमथात में चालक संतुलन खो बैठा और बस करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

बस में करीब 35 लोग सवार बताए जा रहे हैं।  बताया जा रहा है कि गहरी खाई में गिरकर बस यमुना नदी के किनारे पहुंच गई। खाई से दस घायलों को बाहर निकालकर निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी अन्य लोगों की तलाश जारी है। वहीं, एक घायल ने डामटा अस्पताल में दम तोड़ दिया।