)
उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से तबाही
उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में आज सुबह तीन बजे बादल फटने से भारी नुकसान हुआ।
उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में आज सुबह तीन बजे बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। आसमान से बरसी आफत से 10 दुकानें, 10 गड़िया बह गई। जिलाधिकारी आशीष जोशी ने राज्य आपदा प्रबंधन की टीम को तुरंत थराली में राहत एवं बचाव कार्यों में जुटने के आदेश दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में राज्य के सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिथौरागढ़ में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी सरकारी, गैरसरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।