नई दिल्ली- वैलेंटाइन डे के मौके पर राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज तड़के ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। आज (14 फरवरी) सुबह से ही दिल्ली-NCR में रिमझिम बारिश हो रही है। कोहरे के कारण आज दिल्ली पहुंच रहीं 10 ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं।

हालांकि यह बारिश वैलेंटाइंस डे पर घूमने-फिरने वालें लोगों के लिए बाधा बन सकती है। उन्हें अपने प्लान में अब थोड़ी देरी करनी होगी। सुबह 8.30 बजे दिल्ली-NCR का मौसम ऐसे था जैसे यह सुबह नहीं रात हो। ऑफिस के लिए निकल रहे लोग भी यह दृश्य देख हैरान दिखे, हालांकि मौसम साफ और अच्छा होने के कारण सभी के मुह पर मुस्कुराहट है। सोशल मीडिया पर लोग सुबह में छाए अंधरे की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। सुबह 7-9 बजे के बीच सड़कों पर लोगों को गाड़ियों की लाइट भी जलानी पड़ी।

हालांकि बारिश होने से प्रदूषण का स्तर भी घटा है। जबकि बुधवार को दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बरकरार रही थी। एक दिन पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने बताया था कि हल्की बूंदाबांदी के साथ आसमान पर बदली छाई रहेगी।