प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 68वां जन्मदिन है। नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के एक छोटे से शहर वडनगर में हुआ था। अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे। 

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक भी उनके साथ रहेंगे। यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री अपना जन्मदिन वारणसी में मनाने जा रहे है। 

मध्य रात्रि में मनाया गया जन्मदिन

देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी से सांसद नरेन्‍द्र मोदी का 68वां जन्‍मदि‍न काशी में बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है। वारणसी के पांडेयपुर क्षेत्र में स्थित मलीन बस्ती के लोगों ने मध्यरात्रि में केक काटकर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया और उनके के लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की। इस दौरान वहां पर उपस्थित बच्चों ने भी पीएम मोदी को अपने अंदाज में बधाई दी।

"

युवाओं ने मनाया मोदी का जन्मदिन

इसके अलावा काशी के विभिन्न मंदिरो में लोगों ने हवन पूजन करा कर अपने सांसद के दीर्घायु होने की कामना की। शिवपुर स्थित अष्टभुजी मंदिर में लोगों ने 68 नारियल चढ़ा, विधि-विधान से हवन पूजन कर पीएम मोदी के उत्तम स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना की।

मुस्लिम महिलाओं ने बांटी मिठाई

पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सैकड़ों की संख्या में इकठ्ठा होकर केक काटा और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर उनकी लम्बी उम्र की दुआ की। इस मौके पर महिलाओं ने पटाखे छोड़कर अपनी खुशी जाहिर की।

वेदपाठी कन्याओं ने किया यज्ञ

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर वाराणसी की पाणिनी कन्या महाविद्यालय की वेदपाठी कन्याओं ने वेद की ऋचाओं का जाप किया और 68 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया।

वाराणसी से विकास गौड़ की रिपोर्ट