लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान पूर्वी दिल्ली में आरोप प्रत्यारोप की राजनीति जोर पकड़ रही है। यहां बीजेपी की तरफ से क्रिकेटर गौतम गंभीर मैदान में हैं जिन्हें टक्कर दे रही हैं आम आदमी पार्टी की आतिशी मार्लेना।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में 12 मई को मतदान होने वाला है। लेकिन इससे पहले पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी मार्लेना और उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी के गौतम गंभीर के बीच जुबानी जंग शुरु हो गई है।
आतिशी ने गौतम गंभीर पर आरोप लगाया है कि वह अपमानजनक पर्चे बंटवा रहे हैं। लेकिन गौतम गंभीर ने इससे इनकार करते हुए आप नेता से इस आरोप को साबित करने को कहा है।
आप की तरफ से उम्मीदवार आतिशी ने एक प्रेस कांफ्रेन्स करके कहा कि ‘जब मेरे जैसी मजबूत महिला को नीचा दिखाने के लिए गंभीर इस तरह की घटिया हरकत कर सकते हैं तो सांसद बनने के बाद वह महिलाओ की सुरक्षा सुनिश्चित कैसे कर पाएंगे।’
वह पर्चा पढ़ते हुए फूट पड़ीं। जिसका शीर्षक था ‘आतिशी मार्लेना- अपने उम्मीदवार को जानिए’। आम आदमी पार्टी का आरोप था कि यह पर्चा समाचार पत्रों में रखकर बीजेपी ने बंटवाया है।
आतिशी ने कहा कि ‘मैं मीडिया को यह जानकारी देते हुए बहुत दुखी हूं कि देश की राजनीति इतनी नीचे गिरती जा रही है।’
आतिशी के समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्विट करके कहा कि ‘गौतम गंभीर इतना नीचे गिरेंगे यह सोचा भी नहीं था। इस तरह के लोगों के राजनीति में उतरने के बाद महिलाएं कैसे सुरक्षित महसूस करेंगी। आतिशी मजबूती दिखाइए। मैं समझ सकता हूं यह आपके लिए कितना मुश्किल होगा। हमें इसी तरह की ताकतों के खिलाफ संघर्ष करना है।’
Never imagined Gautam Gambhir to stoop so low. How can women expect safety if people wid such mentality are voted in?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) 9 मई 2019
Atishi, stay strong. I can imagine how difficult it must be for u. It is precisely this kind of forces we have to fight against. https://t.co/vcYObWNK6y
इसका जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने भी कई ट्विट किए जिसमें उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक ‘गंदगी’ हैं जो महिला सम्मान की आड़ में चुनाव जीतना चाहते हैं।
गंभीर ने भी एक के बाद एक ट्विट करके कहा कि ‘मैं आपके(केजरीवाल के) इस कृत्य की निंदा करता हूं। जिसमें वह एक महिला, वह भी अपनी सहयोगी के सम्मान को चुनाव में जीतने के लिए मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’
I abhor your act of outraging a woman’s modesty @ArvindKejriwal and that too your own colleague. And all this for winning elections? U r filth Mr CM and someone needs ur very own झाड़ू to clean ur dirty mind.
— Chowkidar Gautam Gambhir (@GautamGambhir) 9 मई 2019
My Challenge no.2 @ArvindKejriwal @AtishiAAP
— Chowkidar Gautam Gambhir (@GautamGambhir) 9 मई 2019
I declare that if its proven that I did it, I will withdraw my candidature right now. If not, will u quit politics?
I feel ashamed to have a CM like @ArvindKejriwal
— Chowkidar Gautam Gambhir (@GautamGambhir) 9 मई 2019
गंभीर ने लिखा कि ‘मैं यह घोषणा करता हूं कि अगर यह बात साबित हो जाए कि मैने यह किया(अपमानजक पर्चे बंटवाना), तो मैं अभी अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा। लेकिन यह गलत साबित हुआ तो क्या आप राजनीति छोड़ देंगे’। गंभीर ने यह भी लिखा कि वह अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री होने पर शर्मिंदा हैं।
क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर ने पिछले महीने ही भाजपा में शामिल हुए हैं। उनके सामने आतिशी के अलावा कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली भी मुकाबले में हैं। उनके खिलाफ दो वोटर आईडी रखने की शिकायत की गई थी। लेकिन चुनाव आयोग ने इस आपत्ति को खारिज कर दिया।
Last Updated May 9, 2019, 5:54 PM IST