नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव 2019 के बीच भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर बहुमत की सरकार बनाने में मदद करने की व्यस्तता के चलते विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर आंदोलन को फिलहाल टालने का फैसला लिया है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शीर्ष सूत्रों ने माय नेशन को बताया कि विश्व हिंदू परिषद ने लोकसभा चुनावों तक अपने आंदोलन को स्थगित करने का फैसला लिया है. वहीं राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में भगवान राम के पक्ष में मूल वादी विश्व हिंदू परिषद ने देशव्यापी प्रचार अभियान शुरू करने का फैसला किया है जिससे लोग (हिंदू वोटर) राम मंदिर निर्माण के लिए जागरुक हों.

लिहाजा, हिंदू नव-वर्ष या वर्ष-प्रतिपाद के मौके पर 6 अप्रैल को देशभर में 13 करोड़ लोगों द्वारा राम नाम के मंत्र का जाप किया जाएगा. अयोध्या में राम मंदिर के अविलंब निर्माण के लिए देशभर में हजारों आम सभाओं में 'श्री राम जय राम जय जय राम' का उच्चारण किया जाएगा.

विश्व हिंदू परिषद इंटरनैशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी सुरेन्द्र जैन ने माय नेशन को बताया कि हिंदू नव-वर्ष के पावन पर्व पर इस मंत्रोचारण कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है. जैन के मुताबिक 6 अप्रैल को सूर्योदय के बाद डेढ़ घंटे तक चलने वाले इस मंत्र उच्चारण कार्यक्रम में 13 करोड़ बार मंत्र का जाप किया जाएगा. इस कार्यक्रम को सर्वार्थ सिद्धि योग के दौरान किया जाएगा.

गौरतलब है कि हिंदू परंपरा के मुताबिक यह योग सभी इच्छाओं को पूरा करता है.