अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में बनने जा रहे भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद् देशभर में बड़ा अभियान चलाएगी। विहिप देश के 5 लाख गांवों के 10 करोड़ परिवारों से प्रत्येक परिवार से 100 रुपये का आर्थिक सहयोग लेगी। फिलहाल इस आर्थिक सहयोग कार्यक्रम के लिए विहिप के कार्यकर्ता एक महीने तक देश के 10 करोड़ परिवारों तक पहुंचेगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विहिप इसके लिए योजना तैयार कर रही है और इसके जरिए देश के 10 करोड़ परिवार से संपर्क किया जाएगा। इसके लिए विहिप देशभर में जल्द ही बड़ा अभियान चलाएगी, जिसके जरिए वह चंदा एकत्रित करेगी। विहिप की योजना के अनुसार देश के 5 लाख गांवों के 10 करोड़ परिवारों तक संपर्क किया जाएगा और हर परिवार से 100 रुपए स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग देने की अपील की जाएगी। इसके लिए विहिप कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे और उनसे आर्थिक सहयोग लेंगे।

अयोध्या में पांच अगस्त का श्रीराममंदिर के निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा और इसके लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे और इसके साथ ही संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत विहिप के पदाधिकारी और साधु संत अयोध्या में एकत्रित होंगे। वहीं विहिप का कहना है कि श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए किसी भी तरह की धन की कमी नहीं आएगी और देश के 10 करोड़ परिवार इसके लिए आर्थिक सहयोग देंगे। 

फिलहाल राममंदिर निर्माण के जरिए विहिप हिंदू परिवार को संगठन से जोड़ने की योजना पर कार्य कर रहा है। विहिप धन एकत्र करने के लिए आगामी अगस्त माह से लोगों से आर्थिक सहयोग लेगा। विहिप देशभर के हिंदू परिवारों से श्रीराम मंदिर के लिए आर्थिक सहयोग लेगा। विहिप अपनी योजना के अनुसार देश के 5 लाख गांवों के 10 करोड़ परिवार के जरिए श्रीराम मंदिर के लिए आर्थिक सहयोग लेगा। विहिप ने इसके लिए 100 रुपए निर्धारित किया है और अगर कोई इससे ज्यादा आर्थिक सहयोग देना चाहता है तो वह स्वेच्छा से दे सकता है। विहिप इस आर्थिक सहयोग कार्यक्रम को एक महीने तक चलाएगी।