राहुल गांधी ने मीडिया में आ रही खबरों के हवाले से ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ पर निशाना साधा था। इस पर गुजरात के सीएम रूपाणी ने कहा कि गुजरात के लोग राहुल गांधी की राज्य के प्रति ‘नफरत’ को पहचान गए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक ट्वीट के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ट्विटर पर उनसे भिड़ गए। ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ की निंदा करने के लिए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को आड़े हाथ लिया और ‘बेशर्म झूठा’ बताया। रूपाणी ने कहा कि राहुल गांधी गुजरात को विफल देखने के लिए आतुर हैं। रूपाणी ने कहा कि गुजरात के लोग राहुल गांधी की राज्य के प्रति ‘नफरत’ को पहचान गए हैं और उन्होंने लगातार कांग्रेस को नाकारा है तथा आगे भी ऐसा करते रहेंगे।
राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दावा किया था कि 2019 वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के ‘नाराज’ प्रायोजक अब प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले इस कार्यक्रम से जुड़े नहीं रहना चाहते।
उन्होंने कहा था, ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट 2019 से नाराज प्रायोजक अब ‘एनओएमओ’ की अध्यक्षता वाले कार्यक्रम से जुड़े नहीं रहना चाहते। वे मंच छोड़कर चले गए, जैसा उन्हें पसंद है...खाली।’
At the Vibrant Gujarat Summit 2019, cynical sponsors no longer want to associate themselves with an event presided over by NoMo. They have left the stage, the way he likes it...
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 30, 2018
Empty.https://t.co/WeLmQLjxB6
कांग्रेस प्रमुख ने मीडिया में आ रही खबरों के हवाले से समिट को निशाना बनाया। गुजरात में निवेश को बढ़ावा देने के लिए ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ की शुरूआत प्रधानमंत्री मोदी ने 2003 में की थी। तब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे।
मीडिया की कुछ खबरों में दावा किया गया था कि ब्रिटेन ने ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट 2019’ के लिए साझेदार देश बनने से इनकार कर दिया है। ब्रिटेन ने संतोषजनक वाणिज्यिक नतीजे न मिलने के कारण इस कार्यक्रम से अलग रहने का फैसला किया है। खबरों के अनुसार, अमेरिका के बाद ब्रिटेन दूसरा बड़ा देश है जिसने इस सम्मेलन से अलग होने का निर्णय किया।
राहुल के ट्वीट के बाद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रूपाणी ने एक मीडिया रिपोर्ट का लिंक साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘आप एक बेशर्म झूठे हैं राहुल गांधी। वाइब्रेंट गुजरात समिट में पहले से अधिक देश हिस्सा ले रहे हैं। ये रहे तथ्य।’
Such a shameless liar you are Rahul Gandhi. This time Vibrant Gujarat is seeing even more participation. Here are the facts:https://t.co/BWYLWDF6Bt
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) December 30, 2018
मीडिया रिपोर्ट में मुख्यमंत्री रूपाणी के हवाले से कहा गया है कि समिट के पहले संस्करण में 10 देशों ने हिस्सा लिया था और 2019 में 16 राष्ट्र हिस्सा ले रहे हैं।
The glee in your tweet shows how desperate you are to see Gujarat fail.
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) December 30, 2018
Gujaratis recognise your hatred for the state and have continuously rejected the Congress & will keep doing so!#RaGaJhoothKiMachine
(इनपुट भाषा से भी)
Last Updated Dec 31, 2018, 12:52 PM IST