)
शातिर अपराधी माजिद पुलिस मुठभेड़ में घायल
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया और उसका साथी भागने में कामयाब रहा।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया और उसका साथी भागने में कामयाब रहा। मामला मेरठ के इचौली थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार बदमाश क्षेत्र के नंगला शेखू गांव की तरफ आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बाइक को रोकने का इशारा किया लेकिन बदमाशों ने पुलिस के उपर फायर कर दिया। जिससे पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी इसमें एक बदमाश घायल हो गया और भागने में कामयाबा रहा। घायल बदमाश की पहचान माजिद के रूप में हुई है जो खरदौनी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। माजिद के उपर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह गौकशी के एक मामले में वांछित चल रहा था।