Viral News: आपने लोगों को चुनाव के दौरान वोट डालते देखा होगा लेकिन क्या कभी स्कूल में EVM से चुनाव होते देखा है? केरल के Vizhinjam Government Harbour Area LP School में बच्चों ने चुनाव प्रणाली के तहत वोट डाला और अपना नेता चुना।
वायरल डेस्क। स्कूल इलेक्शन में आप सभी ने पार्ट तो जरूर लिया होगा। हर क्लास मे जाकर वोट मांगना, प्रचार करना आदि। ये सब चीजें तो हर स्टूडेंट ने करी होंगी। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि क्या आपने स्कूल में EVM मशीन से वोट डाला है या फिर वैसे ही नामांकन दाखिल किया है जैसा असल में होता है? तो आप क्या कहेंगे ? हैरान मत होइए, ये असल में हुआ है। केरल के विझिनजाम गवर्नमेंट हार्बर एलपी स्कूल ( Vizhinjam Government Harbour Area LP School) में ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
स्कूल में हुआ EVM से चुनाव
दरअसल, स्कूल में बच्चों को मतणना और चुनाव प्रणाली से रूबरू कराने के लिए स्कूल ने सराहनीय पहल की। जहां मॉडल EVM से स्कूल में वोटिंग कराई गई और इतना ही नहीं चुनाव आयोग की तरह चुनाव कराने की जिम्मेदारी के लिए इकाई भी बनाई गई। स्कूल का उद्देश्य बच्चों को चुनाव के बारे में बताना था कि किस प्रकार से लोग देश की सरकार चुनने के लिए मताधिकार का प्रयोग करते हैं और नेता चुनते हैं।
149 बच्चों ने डाले वोट
मॉक स्कूल इलेक्शन में बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और 149 बच्चों ने वोट डाले। चार बच्चे कैंडिडेट की तरह मैदान में थे। उन्होंने अपना नामांकन दाखिला किया और चुनाव प्रचार किया। वोटिंग के बाद काउंटिंग भी की गई औऱ मुर्शिदा नाम की छात्रा ने 46 वोटों के साथ जीत हासिल की। जिसके बाद उसे स्कूल का लीडर चुना गया। बता दें, चुनावी प्रक्रिया बच्चों के लिए बिल्कुल नया एक्सपिरिंयस था। जहां चुनाव अधिकारियों से लेकर काउंटिंग करने वालों की जिम्मेदारी खुद बच्चों ने निभाई। फिलहाल आपका इस सराहनीय पहल पर क्या कहना है?
ये भी पढ़ें- 24 साल की घूंघट वाली लड़की के क्राइम सुन गैंगस्टर्स के भी छूट जाएंगे पसीने, सालभर से थी मोस्ट वान्टेड
Last Updated Sep 21, 2023, 4:29 PM IST