भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापत्तनम में खेले गए दुसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया में सबस तेजी से 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली इस मैच में वनडे में अपने 10000 रन पूरे कर सकते हैं। 

विराट कोहली ने अब तक 205 वनडे पारियों में 58.69 की बेहद शानदार औसत से अपना 10 हजार वनडे रन पूरा किया। इस उपलब्धि के साथ ही कोहली सबसे तेज 10000 वनडे रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सचिन ने 259 वनडे पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

विराट कोहली ने 213 वनडे की 205 पारियों में 10 हजार रनों का आंकड़ा छूकर न सिर्फ सचिन को पीछे छोड़ा, बल्कि सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया।

कोहली जब भी वह बैटिंग करने आते हैं, तो रिकॉर्ड्स बनते और टूटते चले जाते हैं. विराट कोहली ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 81 रन बनाते ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने 266वां वनडे खलते हुए 259वीं पारी में सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

बताते चलें कि भारत की ओर से सचिन, गांगुली, द्रविड़, धोनी ने ही वनडे में 10 हजार रन बनाए हैं। अब विराट कोहली ने सभी दिग्गजों को पछाड़ते हुए सबसे तेज दस हजारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।