राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल ने कारवां पत्रिका और कांग्रेस नेता जयराम रमेश के खिलाफ मानहानि मामले में अपना बयान दर्ज कराने का काम पूरा कर लिया है। आपराधिक मानहानि मुकदमा मामले में पटियाला हाउस कोर्ट के स्पेशल जज समर विशाल की कोर्ट में विवेक डोवाल ने अपना बयान दर्ज कराया। विवेक डोवाल के तरफ से कोर्ट में वरिष्ठ वकील डी पी सिंह ने दलीलें रखीं। विवेक डोवाल ने अपनी कंपनी के कागजात कोर्ट में दिए हैं। 

उन्होंने कोर्ट से कहा, 'मैं ब्रिटेन का नागरिक हूं और मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि मैं ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया हूं। 2001 में मैंने अपना करियर शुरू किया। मैंने फाइनेंस से संबंधित प्रोफेशनल कोर्स किया है।  2014 में मेरी कंपनी ब्रिटिश एयरवेज ने मुझे कोर्स करने के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी भेजा था। 16 जनवरी 2019 को मैं अपने काम से दोहा जा रहा था तब मुझे मेरे भाई द्वारा फोन पर बताया कि गया कि किसी मैगजीन में मेरे और परिवार के संबंध में खबर छपी है। 17 जनवरी 2019 को मैं वापस आया। मेरे पिता ने मुझे वो लेख दिखाया और पूछा कि आप इस अर्टिकल के बारे में क्या कहेंगे। मुझे उस समय काफी धक्का लगा। मैं अपने पिता को हीरो मानता हूं और वो मुझसे सवाल पूछ रहे हैं?  मेरी वजह से उन्हें धक्का, ठेस पहुंची। जब मैंने पूरा लेख पढ़ा तो यह गलत और आधारहीन था। आर्टिकल का शीर्षक था 'द डी कंपनी।' फोटो में पिता बीच में और मैं तथा मेरा भाई दाएं-बाएं। लेख में हमें 'डी कंपनी' बताया गया। पूरे देश को मालूम है कि 'डी कंपनी' अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम को बोला जाता है। हमें देश विरोधी और भ्रष्ट बोला गया।' 

यह भी देखें - हिम्मत कैसे हुई हमारे परिवार को राष्ट्रद्रोही कहने की, विवेक डोभाल ने कांग्रेसी नेता जयराम रमेश को दी चेतावनी

इतना ही नहीं विवेक डोभाल ने कहा, मेरे पिता दाऊद इब्राहीम के खिलाफ लड़ रहे हैं। इस आर्टिकल में कहा गया कि मैं और मेरे पिता मनी लॉन्ड्रिंग का काम कर रहे हैं। मैं अपनी कंपनी से ब्लैक मनी को सफेद कर रहा है। बिना कोई तथ्य के आर्टिकल में बता दिया गया कि 8,300 करोड़ के कालाधन को मेरी कंपनी से भारत लाया गया। यह लेख ऐसा ता जिससे हमारी छवि खराब हो सके। 

विवेक ने कोर्ट से कहा, मानहानि केवल लेख से नहीं हुई, बल्कि 17 जनवरी 2019 को ही मुझे मालूम चला कि कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्लेटफार्म पर हुआ। मैंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को तकरीबन 30 बार देखा। इंडियन नेशनल कांग्रेस की वेबसाइट से हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस की ट्रांसक्रिप्शन भी ली। इसे मैंने यू-ट्यूब से डाउनलोड किया था।