मामले में यूपी सरकार ने पहले ही कहा था कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के साथ विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी अपने भाई के साथ सीएम योगी से मिलने पहुंची। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के साथ हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है। 

 

उधर मामले को लेकर सरकार विपक्ष का चौतरफा हमला जारी है। सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री ने यूपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि "इस मसले में हम परिवार के साथ हैं, सरकार को आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए"।  मायावती ने यह भी कहा कि  योगी राज में ब्राह्मणों का शोषण हो रहा है।

 

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि "सरकार मीडिया के दबाव के बाद एक्शन ले रही है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री खुद चाहते हैं कि लोगों को एनकाउंटर हो, उनकी भाषा होती है कि ठोक दो"।

बता दें कि विवेक तिवारी की पत्नी से आज की मुलाकात से पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर विवेक तिवारी के परिवार से बात की थी। अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने मृतक की पत्नी से कहा था कि सरकार द्वारा परिवार को हर प्रकार से सहायता प्रदान की जाएगी।