भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर हमला करने के बाद भारतीय नेताओं के भी सुर बदल गए हैं। कभी सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा आंतकी हमले को लेकर सवाल उठाने वाले नेताओं की सुर बदल गए हैं। विपक्षी दलों के नेताओं ने भारतीय वायुसेना को सलाम किया है।

भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर हमला करने के बाद भारतीय नेताओं के भी सुर बदल गए हैं। कभी सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा आंतकी हमले को लेकर सवाल उठाने वाले नेताओं की सुर बदल गए हैं। विपक्षी दलों के नेताओं ने भारतीय वायुसेना को सलाम किया है। लेकिन मोदी सरकार की तारीफ करने से चूक रहे हैं। 

इस महीने 14 तारीख को जम्मू और कश्मीर स्थित पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर फिदायीन हमले के बाद तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए थे। यही नहीं पिछली बार पाकिस्तानी सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइल पर भी इन नेताओं ने सवाल उठाए थे और सबूत मांगे थे। लेकिन पाकिस्तान के भीतर घुसकर उसे सबक सिखाने के केन्द्र की मोदी सरकार के कड़े फैसले के बाद इन नेताओं के सुर बदल गए हैं। अब भारत की कार्रवाई के बाद नेता और दल सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं। हालांकि ये खुलेतौर पर सरकार के फैसले की प्रशंसा नहीं कर रहे हैं। लेकिन भारतीय वायुसेना की तारीफ कर रहे हैं। भारतीय वायुसेना के मिराज विमानों ने बीती रात नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए और करीब 3 सौ से ज्यादा आंतकियों के मारे जाने की खबर है।

Scroll to load tweet…

इन नेताओं ने अपने बदले हुए सुरों को ट्विटर के जरिए साझा किए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है - 'मैं भारतीय वायुसेना के पायलट्स को सैल्यूट करता हूं। जबकि भाजपा की धुरविरोधी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया- 'IAF मतलब भारत के शानदार फाइटर्स (India's Amazing Fighters) भी है।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एयर स्‍ट्राइक पर भारतीय वायु सेना की बहादुरी को सलाम किया तो कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ट्वीट कर वायुसेना की तारीफ की है। 

Scroll to load tweet…

गौरतलब है कि पुलवामा में फिदायीन हमले के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया था।

Scroll to load tweet…

सुरजेवाला ने कहा था कि पिछले पांच सालों में मोदी सरकार में यह 18वां बड़ा हमला है।

Scroll to load tweet…

जबकि पंजाब के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा हमले पर कहा था कि 'आतंकवाद के लिए किसी देश और व्यक्ति विशेष को जिम्मेवार नहीं ठहराया जा सकता।