मौसम के बिगड़े मिजाज से रोज कोई न कोई मुसीबत खड़ी हो रही है। लगातार बारिश होने के कारण पहाड़ी राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन की आशंका बढ़ती जा रही है। मौसम बिगड़ने के कारण जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में अब तक कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है।

बढ़ते हुए हादसों को मद्देनजर रखते हुए पंजाब में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया हैं। साथ ही पंजाब में सभी स्कूलों को फिलहाल बंद कर दिया गया है। केवल पंजाब में ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

जम्मू कश्मीर के डोडा जिला में भूस्खलन की चपेट में आने से तीन नाबालिग सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कठुआ जिला में अचानक आई बाढ़ में फंसे 29 लोगों को बचाया गया है। डोडा और जम्मू क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है।

भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने पंजाब के लिये निर्णय लेते हुए कहा कि ब्यास नदी जल क्षेत्र में लगातार बारिश से जलस्तर बढ़ जाने के कारण पोंग बांध से अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं जिनके कारण बद्रीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री जाने का मार्ग बाधित हुआ है और चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई।

भारी बारिश के बाद पहाड़ी इलाकों में भी यातायात प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में खासतौर से देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ और बागेश्वर जिलों में अगले 24 घंटों में बहुत ज्यादा भारी होने की आशंका जताई है। हिमाचल प्रदेश में भयंकर होने के कारण कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिले में अलग-अलग तरह से पांच लोगों की मौत हो गई। कुल्लू जिले को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।

वहीं मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में भी पिछले 24 घंटे में भारी से मध्यम बारिश होने की आशंका है।