कोलकाता। लोकसभा चुनाव 2024 में इंडी गठबंधन पश्चिम बंगाल में कामयाब नहीं हुआ। रविवार को टीएमसी ने 42 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करके इसकी घोषणा कर दी। इसके पहले ममता बनर्जी ने टीएमसी की कोलकाता में एक बड़ी रैली की। जिसमें उन्होंने कहा कि वह पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू नहीं होने देंगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में केंद्रीय एजेंसियों को भेजा रहा है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल आने वाले बीजेपी नेता मणिपुर क्यो नहीं जा रहे हैं। उन्होंने न्यायपालिका से हाथ जोड़कर गुजारिश की। कहा कृपया आप लोग कुर्सी पर बीजेपी के लिए बैठकर काम न करें। कहा, मैं न्यायपालिका का बहुत सम्मान करती हूं।

क्रिकेटर यूसुफ अधीर रंजन के सामने ठोकेंगे ताल
इसके बाद पार्टी के नेता अभिषेक बनर्जी ने लोकसभा चुनाव 2024 के टीएमसी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। तृणमूल कांग्रेस ने राज्य की 42 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को दोबारा आसनसोल सीट से उतारा है। गुजरात के वडोदरा में रहने वाले क्रिकेटर युसुफ पठान को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के सामने बेहरमपुर सीट से खड़ा किया है। 

महुआ को मौका, अभिषेक बनर्जी डायमंड बनर्जी से लड़ेंगे चुनाव
पार्टी ने कैश फॉर वोट में लोकसभा से निष्कासिक हुई महुआ मोइत्रा को एक बार फिर कृष्णानगर से प्रत्याशी बना दिया है। जबकि फिल्म अभिनेत्री नुसरत जहां का बशीरहाट से पार्टी ने टिकट काट दिया है। पूर्व क्रिकेटर कीर्ती आजाद को पार्टी ने वर्दवान वेस्ट से प्रत्याशी बनाया है। पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने दूसरी अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती को भी टिकट नहीं दिया है। वे जादवपुर से चुनाव जीती थीं। उन्होंने कुछ दिन पहले लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए अपना त्यागपत्र ममता बनर्जी को सौंपा था। पार्टी ने जादवपुर से सयानी घोष को टिकट दिया है।

लोकसभा चुनवों के लिए तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची
 

क्र स.      लोकसभा सीट    उम्मीदवार का नाम
1 कूच बिहार जगदीश चंद्र बसुरिया
2 अलीपुरद्वार प्रकाश चिक बराइक
3 जलपाईगुड़ी निर्मल चंद्र रॉय
4 दार्जीलिंग गोपाल लामा
5 रायगंज कृष्ण कल्याणी
6 बालूरघाट बिप्लब मित्रा
7 मालदा उत्तर प्रसून बनर्जी
8 मालदा दक्षिण शहनवाज अली रेहान
9 जंगीपुर खलीलुर्रहमान
10 बेहरमपुर यूसुफ पठान
11 कृष्णापुर महुआ मोइत्रा
12 राणाघाट मुकुट मणी अधिकारी
13 मुर्शीदाबाद अबुताहेर खान
14 जादवपुर सयानी घोष
15 डायमंड हार्बर अभिषेक बनर्जी
16 आसनसोल शत्रुघ्न सिन्हा
17 रायगंज     कृष्णा कल्याणी
18 बनगांव विश्वजीत दास
19 बशीरहाट हाजी नुरुल इस्लाम
20 कलकत्ता सुदीप बनर्जी
21 हावड़ा प्रसून बनर्जी
22 हुगली रचना बनर्जी
23 तामलुक देवांशु भट्टाचार्य
24 घाटल दीपक अधिकारी (देव)
25 झारग्राम पद्मश्री कालीपद सोरेन
26 बांकुरा अरूप चक्रवर्ती
27 बर्दवान वेस्ट कीर्ति आज़ाद
28 बीरभूमि शताब्दी रॉय
29 विष्णुपुर सुजाता मंडल खान
30 श्रीरामपुर कल्याण बनर्जी
31 दमदम     सौगत राॅय
32 बैरकपुर पार्थ भौमिक
33 बरसात काकोली घोष
34 जॉयनगर प्रतिमा मंडल
35 मथुरापुर बापी हलदर
36 कोलकाता दक्षिण माला रॉय
37 कोलकाता उत्तर सुदीप बंधोपाध्याय
38 उलूबेरिया सजदा अहमान
39 आरामबाग मिताली बाग
40 पुरूलिया शांतिराम महतो
41 मेदिनीपुर जून मालिया
42 कांथी उत्तम बारिक

ये भी पढ़ें....
UP News: आजमगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, 34,700 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन, विपक्ष पर साधा निशाना