हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर के मौदहा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता की नमाज पढ़ते हुए एक तस्वीर हो रही है। चर्चा है कि उन्होंने मोहम्मद यूसुफ बनकर एक मुस्लिम युवती से निकाह कर लिया है, जबकि वह पहले से विवाहित हैं। पहली पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आशीष गुप्ता समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मौलाना समेत दो को अरेस्ट भी किया गया है। 

एसडीएम और तहसीलदार ने मस्जिद पहुंचकर की छानबीन

कानपुर के रहने वाले नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता की मस्जिद में नमाज पढ़ते हुए तस्वीर वायरल होने के बाद प्रशासन के अफसर हक्का-बक्का रह गए। मामले की जांच के आदेश दिए गए तो एसडीएम राजेश मिश्रा कथित मस्जिद पहुंचे। पूरे मामले के बारे में जानकारी ली। मौदहा के तहसीलदार ने भी मस्जिद जाकर जांच की।

मौलाना ने पूछा तो खुल गया मामला

जांच के दरम्यान पता चला कि एक शख्स कुछ दिनों में मस्जिद में आकर नमाज पढ़ता था। उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम कानपुर निवासी मोहम्मद यूसुफ बताया और खुद को मौदहा तहसील का नायब तहसीलदार बताया। मौलाना समेत कई लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। जब नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता से पूछताछ की गई तो उन्होंने धर्म परिवर्तन की बात को खारिज करते हुए कहा कि वह उर्दू सीखने मस्जिद गए थे। बहरहाल, आशीष गुप्ता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

पत्नी ने जबरन धर्म परिवर्तन कराने का लगाया आरोप

मुस्लिम युवती से निकाह की बात सुनकर स्थानीय अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। परिजनों भी हैरान हैं। जानकारी होने पर कानपुर के हनुमंत बिहार में रहने वाली नायब तहसीलदार की पहली पत्नी हमीरपुर पहुंची। पति के खिलाफ मौदहा कोतवाली में तहरीर दी। उनका आरोप है कि उनके पति का जबरन धर्म परिवर्तन ​कराया गया है और मुस्लिम लड़की से उनकी गलत तरीके से शादी कराई गई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढें-की उम्र में मिली 1 करोड़ सालाना पैकेज वाली जॉब, मेट्रो नहीं इस छोटे शहर का है ये लड़का...