एक ट्विटर यूजर ने सवाल किया कि एक विदेश मंत्री और ‘सबसे समझदार’ भाजपा नेता होते हुए माइक्रोब्लागिंग साइट पर अपने नाम के साथ ‘चौकीदार’ शब्द क्यों जोड़ा। इस सवाल का सुषमा स्वराज ने दिया दिलचस्प उत्तर।
ट्विटर पर देश-दुनिया के लोगों से संवाद रखने वाली विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द लगाने की वजह बताई है। सुषमा ने कहा कि वह विदेश में भारतीय हितों और भारतीय नागरिकों की ‘चौकीदारी’ कर रही हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा किया है।
दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने सवाल किया कि एक विदेश मंत्री और ‘सबसे समझदार’ भाजपा नेता होते हुए माइक्रोब्लागिंग साइट पर अपने नाम के साथ ‘चौकीदार’ शब्द क्यों जोड़ा। इस पर स्वराज ने ट्वीट किया, ‘क्योंकि मैं विदेश में भारतीय हितों और भारतीय नागरिकों की चौकीदारी कर रही हूं।’
Because I am doing Chowkidari of Indian interests and Indian nationals abroad. https://t.co/dCgiBPsagz
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 30, 2019
कांग्रेस द्वारा ‘चौकीदार चोर है’ नारे से निशाना साधे जाने के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान शुरू किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल में ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ लिया और उसके बाद केंद्रीय मंत्रियों सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और निर्मला सीतारमण सहित भाजपा के लगभग सभी नेताओं ने इसका अनुसरण किया।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल लड़ाकू विमान सौदे में कथित अनियमितताओं को लेकर मोदी पर निशाना साधते हैं। वह सौदे में प्रधानमंत्री पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए ‘चौकीदार चोर है’ नारे का इस्तेमाल करते हैं।
खास बात यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष के हमले को भाजपा ने अपना रणनीतिक हथियार बना लिया है। खुद पीएम मोदी आज दिल्ली में 'मैं भी चौकीदार' टाउन हॉल कार्यक्रम को संबोधित करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के जरिये पीएम मोदी देशभर में करीब 500 जगहों पर मौजूद लोगों से सीधे बात करेंगे। मुख्य कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा। यहां भी इसमें 5000 लोगों के हिस्सा लेने का अनुमान लगाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम की जानकारी ट्विटर पर खुद साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, जिस दिन का हमें इंतजार था, वह आ गया है। आज पांच बजे देश के अलग-अलग हिस्सों से लाखों चौकीदार ऐतिहासिक #MainBhiChowkidar कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह एक ऐसा संवाद होगा जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए।
Last Updated Mar 31, 2019, 10:38 AM IST