मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई में कांग्रेस और एनसीपी की सरकार बन गई है। विभिन्न विचारों की सरकार को लेकर एनसीपी प्रमुख  शरद पवार मीडिया की सुर्खियों में हैं। राज्य में कैबिनेट के गठन के बाद  शरद पवार से जब मीडिया ने सवाल पूछा क्या अजित पवार को उद्धव ठाकरे सरकार में डिप्टी सीएम नियुक्त किया जाएगा तो शरद पवार ने कहा कि उनकी पार्टी में मजबूत पकड़ है और इस बारे में अभी  कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन इस मुद्दे पर सहयोगी दलों से बातचीत करने के बाद फैसला किया जाएगा।

असल में अजित पवार ने एनसीपी के साथ बगावत कर भाजपा के साथ राज्य में सरकार बनाई थी। हालांकि 72 घंटे के बाद से ही वह पार्टी में वापस आ गए थे। जिसके बाद राज्य में शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाई। हालांकि उद्धव ठाकरे में सरकार में अभी तक अजित पवार को कैबिनेट मंत्री या फिर डिप्टी सीएम नियुक्त नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि पार्टी आने वाले दिनों में कोई अहम पद दे सकती है।

एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि अजित पवार अभी भी पार्टी में ताकतवर है और आने वाले दिनों में पार्टी उन्हें क्या इस बारे में जिम्मेदारी  दी जाती  है इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। फिलहाल महाराष्ट्र में सरकार बन जाने के बाद सियासी ड्रामा खत्म हो गया है। लेकिन सरकार बनाने को लेकर एनसीपी प्रमुख की तरफ से लगातार नए नए खुलासे किए जा रहे हैं।

सोमवार को ही पवार ने कहा था कि उनकी पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के दौरान राज्य में एनसीपी के समर्थन से भाजपा की सरकार की बात हुई थी। पवार ने कहा था कि उन्हें पीएम मोदी ने इसके लिए ऑफर दिया था। लेकिन विपरीत विचारधारा होने के बावजूद उन्होंने शिवसेना के साथ सरकार बनाई। गौरतलब है कि राज्य में सरकार के गठन में एनसीपी प्रमुख शरद पवार की भूमिका अहम रही है।