ऐसा माना जा रहा है कि आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये अंतिम विदेश यात्रा होगी। क्योंकि मार्च के दूसरे सप्ताह में किसी भी दिन चुनाव की घोषणा हो सकती है।
सऊदी अरब के प्रिंस को विदा करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को अपनी विदेश यात्रा पर निकल गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी दो दिनी यात्रा पर दक्षिण कोरिया पहुंचे। जहां उनका स्वागत 'भारत माता की जय' से हुआ स्वागत। मोदी ने सभी का शुक्रिया अदा कर वहां पर रह रहे भारतीयों की देश के विकास में भूमिका की तारीफ की।
ऐसा माना जा रहा है कि आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये अंतिम विदेश यात्रा होगी। क्योंकि मार्च के दूसरे सप्ताह में किसी भी दिन चुनाव की घोषणा हो सकती है। इससे पहले पीएम मोदी अपने दो दिनी यात्रा पर दक्षिण कोरिया पहुंच गए हैं। जहां उनका स्वािगत होटल में भारतीय समुदाय के लोगों ने किया। उन लोगों ने स्वागत के दौरान वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए। मोदी के स्वागत के दौरान होटल में हर हर महादेव का जयघोष भी गूंजा। इस स्वागत से मोदी गदगद हो गए।
उन्होंने प्रवासी भारतीयों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि देश के विकास में उनकी भूमिका बहुत अहम है। आज भी वह अपनी मिट्टी से जुड़े हुए हैं और ये इस बात का सबूत हैं कि भारतीय अपने देश से कितना प्यार करते हैं और उसकी उन्हें कितनी चिंता है। प्रधानमंत्री ने दक्षिण कोरिया को मूल्यवान मित्र और मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत, स्टार्ट अप इंडिया जैसे कार्यक्रमों में विशेष सामरिक साझीदार बताया था।
ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी की इस यात्रा के बाद दक्षिण कोरिया के साथ भारत की विशेष सामरिक साझेदारी मजूबत होगी और ‘लुक ईस्ट नीति’ में नया आयाम जुड़ेगा। कोरिया जाने से पहले मोदी ने कहा कि दक्षिण कोरिया भारत का एक मूल्यवान दोस्त है और उसके साथ भारत की विशेष सामरिक भागीदारी है। इसके साथ ही लोकतंत्र के साथी के रूप में भारत और दक्षिण कोरिया ने साझा मूल्य और विश्व शांति के लिए एक दृष्टिकोण साझा किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 फरवरी को सियोल पहुंचेंगे और द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों एवं हाल के घटनाक्रमों पर विचार विमर्श करेंगे। पीएम मोदी को यहां पर 2018 का सियोल शांति सम्मान प्रदान किया जायेगा और इसका आयोजन सियोल शांति सम्मान सांस्कृतिक फाउंडेशन ने 22 फरवरी को किया है।
Last Updated Feb 21, 2019, 9:30 AM IST