मुंबई। पूरे देशभर में नागरिकता संसोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। विरोध प्रदर्शनों को लेकर जनता से लेकर दुकानदार भी परेशान  हो रहे हैं। लिहाजा अब इन प्रदर्शनों को स्वयंसेवी संगठनों के अलावा किसी का समर्थन नहीं मिल रहा है। हालांकि अभी तक महज एक धर्म विशेष के लोग ही इसका समर्थन कर रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र के यवतमाल में विरोध प्रदर्शनों से तंग आकर इसके सीएए विरोधियों पर लाल  मिर्च झोंक दी। वहीं दुकानदारों ने विरोध  करने वालों का खदेड़ा।

असल में महाराष्ट्र के यवतमाल में सीएए और एनआरसी का विरोध करने वाले एक एक दुकान में घुस गए और दुकान बंद करने को कहा। लेकिन जब दुकानदार ने दुकान बंद करने से मना कर दिया तो इसके विरोधियों ने जबरदस्ती दुकान को बंद कराने की कोशिश की। इसके बाद दुकान में  बैठी महिला दुकानदार ने  विरोध कर रहे लोगों पर लाल मिर्ची का पाउडर फेंक दिया। जिसके बाद ये लोग भाग खड़े हुए और इसके बाद सभी दुकानदार एकजुट हुए और उन्होंने जबरदस्ती दुकान बंद करवाने वालों को खदेड़ा।

आज राज्य के कई संगठनों ने नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में भारत बंदप्रदर्शनकारियों का आवाहन किया था। राज्य में कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों के स्थानीय लोगों से बवाल भी हुआ। लोग विरोध से आजिज आ चुके हैं। कभी कोई दल प्रदर्शन करता है तो कभी कोई दल। लिहाजा अब इसका असर दुकानदारों की बिक्री पर पड़ने लगा है। लिहाजा अब व्यापारी भी इसका खुलेतौर पर विरोध कर रहे हैं। लिहाजा यवतमाल में एक महिला दुकानदार ने विरोधियों पर लाल मिर्च फेंक दी जिसके बाद प्रदर्शनकारी भागने लगे।

वहीं भारत बंद के दौरान कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों की दुकानदारों से हुई तीखी नोंक-झोंक भी हुई। वहीं राज्य के पुणे में पुलिस ने सारसबाग, स्वारगेट, गोलीबार मैदान, चंदन नगर और येरवडा में विरोध कर रहे विभिन्न दलों के 250 सदस्यों को हिरासत में लिया। यवतमाल में प्रदर्शनकारी दुकान बंद कराने पहुंचे तो उनकी दुकानदारों से बहस होने लगी और दुकानदारों ने इसका विरोध किया। इसी दौरान महिला दुकानदार ने अपनी दुकान से प्रदर्शनकारियों पर लाल मिर्च लाल दी जिसके बाद वो वहां से भागते हुए नजर आए।