केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोट ने 'हम फिट तो इंडिया फिट' का संदेश दिया है। उन्होंने एक वीडियो ट्विट किया है जिसमें वह 20 फुट की ऊंचाई से एक स्वीमिंग पूल में छलांग लगाते दिख रहे हैं। यह कारनामा उन्होंने तब किया जब वह मध्य प्रदेश में उज्जैन के नागदा में एक स्वीमिंग पूल का उद्धाटन करने गए थे।
उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा, ‘तैराकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद व्यायाम है। इससे आप जीवन में स्पोर्ट्समैनशिप, टाइम-मैनेजमेंट, सेल्फ डिसिप्लिन और गोल-सेटिंग की कला भी सीखते हैं। में आप सबसे आह्वान करता हूँ कि राज्यवर्धन सिंह राठौर जी के ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ अभियान में शामिल होकर स्वयं को और भारतवर्ष को स्वस्थ-तंदरुस्त बनायें। 

खास बात है कि मंत्री महोदय की उम्र 70 साल है। उन्होंने खुद से 22 साल छोटे एक दूसरे केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को इसके लिए नॉमिनेट भी किया है। जिन्होंने इसका जवाब देते हुए लिखा, ‘धन्यवाद थावरचंद गहलोत जी! आप की बात बिल्कुल सही है. तैराकी पूरे शरीर को स्वस्थ रखती है और मन को दृढ़ और मज़बूत बनाती है. आप का फिटनेस रुटीन प्रेरणादायक है. हम फिट तो इंडिया फिट में शामिल होने के लिए आप को बधाई!’

थावरचंद गहलोत सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री हैं। जबकि राज्यवर्द्धन सिंह राठौर सूचना और प्रसारण मंत्री हैं।