जंगली हाथी ने मचाया आतंक

छत्तीसगढ़ में जिला मुख्यालय सूरजपुर से आठ किमी दूर ग्राम देवनगर में घुसे एक हाथी ने महिला समेत दो लोगों को कुचल दिया। हाथी के हमले से एक ग्रामीण बुरी तरह से जख्मी हुआ है। तीन दिन के भीतर हाथी के हमले से चार लोगों की मौत ने वन विभाग की नींद उड़ा दी है। रविवार पूरे दिन हाथी देवनगर बस्ती में ही विचरण करता रहा। जिससे देवनगर सहित आसपास के गांवों में लोग दहशत में हैं।

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

रविवार सुबह कोरिया जिले की ओर से दल से बिछड़े हाथी के देवनगर बस्ती में घुस जाने से गांववाले पूरी तरह अनजान थे। रोज की तरह लोग सुबह दैनिक कार्यों में व्यस्त थे। देवनगर के बड़कापारा मोहल्ले में महिला चंद्रमणि सिंह 25 वर्ष सुबह लगभग साढ़े छह बजे चाचा की बाड़ी में आग जलाकर ताप रही थी। अचानक उसके सामने पहुंचे हाथी को देख कुछ कर पाती, इससे पहले हाथी ने उस पर हमला कर दिया और पटक-पटककर मार डाला। यह खबर गांव में फैलती, उसके पहले ही हाथी देवनगर के बढ़कापारा मोहल्ले से निकलकर रजवारीपारा पहुंचा। इस वक्त लक्ष्मण राजवाड़े का पुत्र संजय राजवाड़े 30 वर्ष शौचालय में था और जैसे ही हाथी की आवाज सुनी वह शौचालय से बाहर निकला। हाथी को सामने देख जब संजय राजवाड़े भागने लगा तो हाथी ने उसे दौड़ाया और रौंदते हुए आगे निकल गया। जिससे संजय राजवाड़े का पैर पूरी तरह से कुचल गया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए सूरजपुर चिकित्सालय लाया गया, यहां से उसे मेडिकल कॉलेज हास्पीटल अंबिकापुर रिफर कर दिया गया। बीच बस्ती में हाथी के घुस आने की खबर से देवनगर सहित आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। अंबिकापुर से सीसीएफ केके बिसेन के अलावा सूरजपुर कलेक्टर केसी देवसेनापति, पुलिस अधीक्षक जीएस जायसवाल के अलावा वन व पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी गांव में पहुंचे। इस दौरान पूरे दिन हाथी आबादी क्षेत्र में विचरण करता रहा। इस दौरान शाम लगभग चार बजे ग्राम कलुआ निवासी केरजूदास राजवाड़े 45 वर्ष बाइक से हाथी देखने उस सड़क से गुजर रहा था, जहां हाथी मौजूद था। अचानक हाथी को सामने देख वह भाग नहीं सका। हाथी ने उसे पैरों से कुचल मार डाला। शाम होते ही बड़कापारा मोहल्ले से निकलकर हाथी चिखलापारा की ओर बढ़ गया। घटना के बाद से आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को सतर्क करने मुनादी कराई जा रही है।
शुक्रवार को दल से बिछड़े एक अन्य हाथी ने शिवप्रसादनगर व बरपारा में दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। हाथी को ट्रेंक्यूलाइज कर रेस्क्यू सेंटर पिंगला में रखने की तैयारी वन विभाग कर रहा था कि एक दूसरा हाथी रविवार को देवनगर पहुंच गया। शिवप्रसादनगर में उत्पात मचाने वाला हाथी शनिवार को ही भैयाथान के रंजना गांव के नजदीक रेण नदी को पार कर ओड़गी ब्लॉक में प्रवेश कर गया है। रविवार को देवनगर में दो ग्रामीणों की जान लेने वाला हाथी दूसरा है। यह भी दल से बिछड़ गया है।

Related Video