राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनैतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं और राजद भी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद क रही है। लेकिन राजद में अभी भी लालू प्रसाद यादव की कमी खल रही है। लिहाजा राजद लालू प्रसाद यादव को जेल से बाहर निकालने के लिए कानूनी प्रक्रियाओं की समीक्षा कर रहा है।
नई दिल्ली। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आएंगे और राज्य में बड़ा सियासी उलटफेर करेंगे। राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजस्वी यादव का दावा है कि उनके पिता अक्टूबर में जेल से बाहर आएंगे और और चुनाव में इसका फायदा पार्टी को मिलेगा। वहीं राजद नेता बिरेन्द्र का कहना है कि लालू के जेल से बाहर आते ही बिहार सियासी तूफान आएगा।
राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनैतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं और राजद भी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद क रही है। लेकिन राजद में अभी भी लालू प्रसाद यादव की कमी खल रही है। लिहाजा राजद लालू प्रसाद यादव को जेल से बाहर निकालने के लिए कानूनी प्रक्रियाओं की समीक्षा कर रहा है। वहीं लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राज्य में पार्टी के सीएम के फेस तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि राजद प्रमुख लालू यादव जल्द ही जेल से बाहर आएंगे और पार्टी को चुनाव में जीत दिलाएंगे। असल में राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
हालांकि बिहार में महागठबंधन की अगुवाई कर रहे राजद औऱ कांग्रेस के बीच में सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है। वहीं महागठबंधन के अन्य सहयोगी छोटे दल राजद खासतौर से तेजस्वी को लेकर नाराज हैं। क्योंकि तेजस्वी छोटे दलों को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने लालू यादव के अक्टूबर माह में जेल से बाहर आने का दावा किया। ताकि कार्यकर्ताओं में जोश भरा जा सके। तेजस्वी ने चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से कहा कि सब लोग मिल-जुल कर काम करें और तीन महीने बाद अक्टूबर महीने में पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आ जाएंगेऽ जिसके बाद पार्टी सत्ता में आएगी।
वहीं राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के करीबी बिरेंद्र ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की जमानत के लिए समय पूरा हो रहा है और पार्टी इस कोशिश में है कि वह जल्द ही जेल से बाहर आएं। उनका दावा है कि लालू के जेल से बाहर आते ही बिहार के सियायत में तूफान आ जाएगा। गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स में अपना इलाज करा रहे हैं और उन्हें राज्य के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में जेल हुई है और वह सजा काट रहे हैं।
Last Updated Jul 10, 2020, 1:56 PM IST