लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कैबिनेट के सहयोगी और मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से सांसद संजीव बाल्यान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सलाह दी है कि वह राज्य में ऐसा कानून बनाएं। जिससे दो से ज्यादा बच्चे वाले लोग आगामी पंचायत चुनाव में चुनाव न लड़ सके। उन्होंने कहा इसके लिए राज्य सरकार को पहल करनी होगी और ये सिर्फ राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ही कर सकते हैं।

देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने को लेकर लंबे समय से बहस चल रही है और इसी बीच भाजपा सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुजारिश की है कि वह राज्य में इसके लिए कानून बनाएं और पंचायत चुनाव में उन लोगों को चुनाव न लड़ने दिया जाए जिनके दो बच्चे हैं। बालियान ने इसके साथ ही उत्तराखंड में बनाए गए नियमों का भी जिक्र किया है। क्योंकि योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के मूल निवासी हैं। बालियान ने कहा कि योगी सरकार जनसंख्या नियंत्रण अभियान की शुरूआत करनी चाहिए और राज्य से सीएम योगी आदित्यनाथ ही इस पर राज्य में सख्त कानून बना सकते हैं।

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय विभाग में राज्यमंत्री संजीव बालियान ने कहा कि इस बारे में उन्होंने राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है। उन्होंने कहा कि पत्र में उन्होंने देश की बढ़ती जनसंख्या को गंभीर विषय बताया है। उन्होंने कहा कि राज्य में जनसंख्या नियंत्रण के लिए अभियान शुरू करना चाहिए और आगामी पंचायत चुनाव में उन लोगों को चुनाव से दूर रखना चाहिए जिनके दो बच्चे हैं। उन्होंने कहा जिस तरह से उत्तराखंड सरकार ने इसके लिए नियम बनाए हैं उसी तरह से राज्य में भी दो से ज्यादा बच्चों को किसी को भी चुनाव लड़ने का अधिकार ना मिले।