नई दिल्ली--आम आदमी पार्टी से विधायक और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती अक्सर विवादों के चलते सुर्खियों में रहते है। कभी पत्नी को लेकर, कभी नीग्रो को लेकर तो कभी अन्य कारणों से। लगता है उनका विवादों से चोली दामन का साथ है तभी तो उनका पीछा छोड़ने का नाम नही ले रहा है। 

अब भारती पर एक निजी चैनल की महिला एंकर से बदतमीजी का आरोप लगाया है। महिला एंकर ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में भारती के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर कोर्ट 8 जनवरी को तय करेगा कि शिकायत अर्जी को स्वीकार किया जाए या नहीं।

एंकर की माने तो सोमनाथ भारती ने नवंबर 2018 में एक टीवी डिबेट के दौरान उसके लिए अभद्र शब्दों व भाषा का इस्तेमाल किया तथा उसके पेशे पर उंगली उठाते हुए अपमान किया। कोर्ट में दायर शिकायत अर्जी में कहा गया है कि 20 नवंबर को एक टीवी शो के दौरान पीड़ित ने सोमनाथ भारती का फोन मिलाकर उनसे जनहित से जुड़ा सवाल पूछा था। 

इस सवाल का जवाब देने के बजाय सोमनाथ भारती ने महिला के लिए बेहद अपमान जनक शब्दों का इस्तेमाल किया। पीड़िता की ओर से अधिवक्ता योगेश स्वरूप ने शिकायत दायर कर कहा कि सोमनाथ पर मानहानि का मामला बनता है, इसलिए उन पर मानहानि का मुकदमा चलाया जाए। 

महिला एंकर का आरोप है कि भारती ने उसके खिलाफ अभद्रत भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि वह भाजपा की दलाल है और दलाली करती है। इस घटना को सभी दर्शक चैनल पर लाइव देख रहे थे। कई लोगो ने फोन करके इस बारे उससे में पूछा।

इतना ही नही उसकी सोसाइटी में रहने वाले एक शख्स ने भी कहा कि उसकी काफी बेतज्जती हुई है और वह टीवी एंकर की नौकरी ही क्यों करती है। पीड़िता ने इन शिकायतों से परेशान होकर पुलिस में भी इसकी शिकायत दी थी।