पुलिस ने हत्या के आरोप में राहुल अनवर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है आरोपी राहुल अनवर मृतक पैशन डिजायनर महिला के बुटिक में दर्जी का काम करता था|

नई दिल्ली--दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में एक 53 वर्षीय महिला और उसके नौकर हत्या कर दी गई है। दोनों की लाश गुरुवार सुबह बरामद हुई। मृतकों की पहचान फैशन डिज़ाइनर माला लखानी और उसके नौकर बहादुर के रूप में हुई है। पुलिस की शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों की हत्या की गई है। 

पुलिस ने हत्या के आरोप में राहुल अनवर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है आरोपी राहुल अनवर मृतक पैशन डिजायनर महिला के बुटिक में दर्जी का काम करता था|

Scroll to load tweet…

बताया जा रहा है कि हत्या का कराण उसकी मालकिन यानी माया उसको पैसे नहीं दे रही थी जिसकी वजह से वह बेहद परेशान था और इस वजह से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि राहुल को पैसे चाहिए थे, लेकिन माला उसे पैसे नहीं दे रही थी। इसलिए उसने हत्या को अंजाम दिया। मालकिन की चीख सुनकर जब नौकर बहादुर उसे बचाने आया तो उसे भी आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया।