महिला ने पुलिस पर लगाया 5 हजार रुपये मांगने का आरोप

जब इसकी शिकायत लेकर उसकी पत्नी थाने पहुंची तो पुलिस ने मुकदमा लिखने के लिए पांच हजार रुपये की मांगे। इसी बीच इलाज के दौरान यूवक की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजन अस्पताल पहुंचे और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी प्रदर्शन किया। 
 

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

मऊ—उत्तर प्रदेश के मऊ में पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने के लिए पीडित महिला से पैसे मांगने का आरोप लगा है। महिला का आरोप है कि पुलिस ने उससे एक मामले में मुकदमा दर्ज करने के लिए उससे पांच हजार रुपये की मांग की। जब उसने पैसे नहीं दिए तो उसका मामला दर्ज नहीं किया गया। मामला कोपागंज थाना क्षेत्र के कुत्तोपुर सरवा गावं का है जहां एक टेम्पू चालक राजेश राजभर के टेम्पू में तीन दबंग बैठ गए और थोड़ी दूर जाने के बाद शराब पीने के लिए चालक से पैसे की मांगने लगे जब उसने पैसे नहीं दिए तो उन लोगों उसे पीट कर अधमरा कर दिया और फरार हो गए। जब इसकी शिकायत लेकर उसकी पत्नी थाने पहुंची तो पुलिस ने मुकदमा लिखने के लिए पांच हजार रुपये की मांगे। इसी बीच इलाज के दौरान यूवक की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजन अस्पताल पहुंचे और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी प्रदर्शन किया। 
 

Related Video