नसबंदी के लिए आई महिला की अस्पताल में मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

वहीं रात में ही डॉक्टरों की टीम बनाकर महिला का पीएम कराया जा रहा है। मौके पर पहुंची सीएमएचओ डॉक्टर वर्षा राय ने कहा कि टीम गठित कर मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

टीकमगढ़ में महिला नसबंदी शिविर में ऑपरेशन कराने आई महिला मालती लोधी निवासी समर्रा की हुई मौत। महिला नसबंदी का ऑपरेशन कराने आई थी जिला अस्पताल। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। ऑपरेशन के बाद महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। बताया जा रहा है कि  जिला चिकित्सालय में नसबन्दी कराने आई महिला मालती लोधी ने 3 बजे दिन में नसबंदी कराई थी। नसबंदी के दौरान ही महिला की हालत बिगड़ गई और महिला को  मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही बहां के डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बहीं परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन करने बाले डॉक्टर आर एस दंडोतिया की लापरवाही के चलते ही महिला की मौत हुई है। महिला की मौत यहीं जिला चिकित्सालय में हो गई थी। हम लोगों को गुमराह करने के लिए जबरदस्ती ऑक्सीजन लगाकर रेफर किया गया है। वहीं रात में ही डॉक्टरों की टीम बनाकर महिला का पीएम कराया जा रहा है। मौके पर पहुंची सीएमएचओ डॉक्टर वर्षा राय ने कहा कि टीम गठित कर मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। 
 

Related Video