नेशनल डेस्क। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम वर्ल्ड कप की ट्रॉफी घर लाने में कामयाब नहीं हो पाई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से शिकस्त दी। भारत की हार से 140 करोड़ जनता का दिल टूट गया। वहीं मैच खेल रही टीम इंडिया मैदान में भावुक हो गई। मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, रोहित शर्मा अपने इमोशन छिपाते नजर आए। वहीं हार के बाद पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की और निराश न होने की जगह साथ में आगे मिलकर खड़े होने की बधाई दी। इसी बीच पूरे टूर्नामेंट में चकमता सितारा रहे मोहम्मद शमी ने x (पूर्व में ट्विटर) पर पीएम मोदी संग एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह पीएम मोदी को गले लगाकर भावुक नजर आ रहे हैं। 

 

 

PM मोदी के गले लग भावुक हुए शमी

शमी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि- दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था. मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं। पीएम का आभारी हूं पीएम नरेंद्र मोदी विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए। हम वापसी करेंगे!

भारतीय टीम को मिली 6 विकेट से शिकस्त

बता दें, भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 241 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर 241 रन का टारगेट पूरा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया को विश्व चैंपियन बनाने में सबसे बड़ा हाथ खिलाड़ी ट्रेविस हेड का रहा जिन्होंने 137 रन की शानदार पारी खेली। वहीं भारत की हार से 140 करोड़ फैंस का दिल फिर से टूट गया। 

ये भी पढ़ें- बहू पहनती है साड़ी, सास कहती है पहनो जींस-टीशर्ट...थाने पहुंचा परिवा