न्यूज डेस्क। ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग (Global Leader Approval Ratings) में एक बार फिर पीएम मोदी ने बाजी मारी है। अमेरिका की कंसल्टिंग फर्म 'मार्निंग कंसल्ट' के हाल में किए सर्वे में 76 प्रतिशत रेटिंग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता माना गया है। सर्वे में अमेरिकी राष्ट्रपति 7वें नंबर तो यूके पीएम ऋषि सुनक 15वें नंबर पर हैं। 

PM मोदी ने इन नेताओं को छोड़ा पीछे

वहीं इस रेटिंग में 100 फीसदी लोगों में से 76 प्रतिशत लोगों न पीएम मोदी को दुनिया का सबसे पॉपुलर नेता माना है। जबकि 18 प्रतिशत लोगों ने इसे गलत बताया है। हालांकि इसके बाद भी पीएम मोदी 76 फीसदी रेटिंग के साथ लोगों की पहली पसंद हैं। दूसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट और तीसरे नंबर पर मेक्सिके राष्ट्रपति  एन्ड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर हैं। चौथे नंबर पर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला, चौथे और पांचवे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया पीएम एंथनी एल्बोनीज और इटली की पीएम मेलोनी जॉर्जिया हैं। 

आखिर क्या है मॉर्निंग कंसल्ट फर्म ?

बता दें, मॉर्निंग कंसल्ट फर्म एक अमेरिकी कंपनी है। जो दुनिया के देशों में सरकार चल रहे राजनेता की जनता के बीच छवि कैसी है इसपर डेटा कलेक्ट करती हैं। 2014 में इस कंपनी की शुरुआत हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी का काम ग्लोबल स्तर पर डेटा इंटेलीजेंस का है। वहीं मॉर्निंग कंसल्ट ज्यादा तेजी से ग्रोथ करने वाली टेक्नोलॉजी कंपनियों में शुमार है। 

ये भी पढ़ें- PM मोदी देश को देंगे सौगात, भारत मंडपम के बाद 'यशोभूमि' है खास