नई दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली चीन और चीनी राजदूत हाओ यांकी के जाल में पूरी तरह से फंस गए हैं और वह चीन के पक्ष में फैसले ले रहे हैं।  चीन नेपाल की जमीन कब्जा कर रहा है और नेपाली पीएम ओली मौन हैं।  माना जा रहा है कि इसके लिए उन्होंने चीन को अपना समर्थन दे रखा है। लिहाजा वह चीन के खिलाफ किसी भी तरह का बयान दे रहे हैं। जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक चीन ने सात सीमावर्ती जिलों में चीन अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और चीन नेपाल में डेढ़ किलोमीटर तक अंदर घुस आया है। वहीं नेपाल में नेपाल की जनता  का कहना है कि यांकी ने ओली पर काला जादू कर दिया है और वह यांकी के गिरफ्त में आए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक बीजिंग नेपाल में तेजी से आगे बढ़ रहा है और नेपाल की भूमि पर अतिक्रमण कर रहा है।  वहीं नेपाल की सत्ताधारी पार्टी नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी और सरकार इस मुद्दे पर खामोश हैं। बताया जा रहा है कि चीन ने नेपाल के ज्यादातर नेताओं को अपने पक्ष में कर लिया और चीन सभी तरह के हथकंडे अपना रहा है। ताकि वह नेपाल के सीमावर्ती जिलों पर कब्जा कर सके।

जानकारी के मुताबिक चीन ने दोलखा, गोरखा, दार्चुला, हुमला, सिधुपालचौक, संखुआसभा और रसूवा जिलों के सीमवर्ती इलाकों में कब्जा करना शुरू कर दिया है वह दोलखा स्थित अंतर्राष्ट्रीय सीमा का 1.5 किमी मीटर हिस्सा भी अपने कब्जे में ले चुका है। हालांकि इन जिलों के लोग चीन की इस साजिश के बारे में आवाज उठा रहे हैं और नेपाली सरकार इस मामले में खामोश बैठी है। वहीं नेपाल के इन इलाकों में कब्जा कर चीनी सरकार नेपाल पर इस सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दबाव बना रही है।
 
नेपाल  के कृषि विभाग का दावा है कि चीन ने गोरखा और दार्चुला जिलों में नेपाली गांवों पर चीन ने कब्जा कर लिया है और सीमा पर लगे पिलर नंबर 35, 37, और 38 को हटाकर नेपाल की तऱफ आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं चीन ने 2017 में ही पूरा गांव हड़पने के बाद तिब्बत के स्वायत्त क्षेत्र से इन इलाकों को जोड़ दिया था जबकि  ये गांव नेपाल के नक्शे में है। इसी तरह से दार्चुला के जियूजियू गांव के एक हिस्से पर भी चीन कब्जा कर लिया है। इसके अलावा नेपाल के कृषि मंत्रालय का कहना है कि चीन कई इलाकों में नेपाली जमीन हड़पने के लिए बागडारे खोला और करनाली नदी का रुख मोड़ रहा है ताकि जमीन को कब्जा कर सके।  इसके अलावा अरुण नदी, कमखोला नदी, समदुग नदी के पास भी चीन कुछ इसी तरह की हरकत कर रहा है।

यांकी के जाल में फंसे हैं ओली

नेपाल में लोग चर्चा कर रहे हैं कि ओली पर यांकी ने काला जादू कर दिया है और वह यांकी और चीन की हर बात पर हां पर हां कर रहे हैं और नेपाल के हितों को दरकिनार कर रहे हैं। ओली ने केवल नेपाल की नुकसान कर रहे हैं बल्कि सदियों पुराने भारत से भी रिश्तों को खराब कर रहे हैं।